
साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज संग आमिर खान ने कंफर्म की एक्शन फिल्म, कब शुरू होगी शूटिंग?
AajTak
सुपरस्टार आमिर खान आने वाले कुछ समय में तमिल सिनेमा के सुपरहिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज संग एक एक्शन फिल्म के लिए कोलैब करने वाले हैं. उन्होंने इस खबर को खुद कंफर्म किया, साथ ही कई अलग प्रोजेक्ट्स पर भी अपडेट दी.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर थिएटर्स में आ रहे हैं. लेकिन इस फिल्म से पहले एक्टर ने अपने फैंस को एक ऐसी गुड न्यूज दी है, जिसे सुनकर शायद उनकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है. आमिर ने अनाउंस किया है कि वो बहुत जल्द तमिल सिनेमा के सुपरहिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज संग फिल्म करने वाले हैं.
लोकेश कनगराज संग आएंगे आमिर खान
हाल ही में मीडिया संग बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ-साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की. उन्होंने बताया कि वो लोकेश कनगराज संग एक एक्शन फिल्म बनाएंगे, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी. साथ ही उन्होंने राजकुमार हिरानी संग आने वाली बायोपिक पर भी कमेंट किया.
आमिर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर कहा, 'पीके 2 से जुड़ी जितनी भी खबरें हैं, वो सब अफवाह हैं. मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. वहीं, दादासाहेब फाल्के पर बन रही बायोपिक फिल्म हम जरूर बना रहे हैं. राजू और मैं इसपर काम कर रहे हैं. इसके अलावा लोकेश कनगराज और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी कहानी एक सुपरहीरो जॉनर की होगी. ये एक बड़ी एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग अगले साल 2026 के सेकेंड हाफ में शुरू होगी. अभी मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा, ये दो साल आगे की बात है. '
रजनीकांत की 'कुली' में दिखेंगे आमिर खान?
फिल्ममेकर लोकेश कनगराज संग आमिर का नाम जुड़ना अपने आप में ही एक खास बात है. क्योंकि लोकेश तमिल सिनेमा के उन डायरेक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बहुत कम टाइम में कई बड़े सुपरस्टार्स संग काम किया है. थलपति विजय और कमल हासन संग उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. लोकेश का अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स भी है जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है. अब वो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत संग फिल्म 'कुली' भी बना चुके हैं.













