
सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान
AajTak
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के कुछ ही महीनों बाद पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर सलमान पर हमला करने की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रची थी. मामले में नवी मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इसी मामले में नवी मुंबई पुलिस ने राजस्थान के भिवानी जिले से पांचवें आरोपी दीपक गोगलिया को गिरफ्तार किया है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के भिवानी से 30 साल के दीपक गोगलिया उर्फ जोनी वाल्मीकि गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन सबको लोकल सपोर्ट किसने मुहैया कराया था और कौन-कौन लोग उनके साथ शामिल हैं.
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के कुछ ही महीनों बाद पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर सलमान पर हमला करने की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा रची गई थी. इसमें नवी मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान पर लॉरेंस गैंग के 60-70 लड़के रख रहे थे नजर, PAK से ऑर्डर किए AK-47 जैसे हथियार, नाव से श्रीलंका भागने का था प्लान
'Ak- 47 समेत कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का था आदेश'
सभी आरोपी फार्महाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी. उन्हें सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. इतना ही नहीं पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि सलमान खान के ऊपर जो हमला करने का प्लान था. उसके लिए हथियार पाकिस्तान से मंगाने की तैयारी थी और इस के लिए वहां के डोगरा नामक आर्म्स डीलर से भी संपर्क किया था.
'14 अप्रैल को सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











