
सलमान खान ने 'दबंग' डायरेक्टर के खिलाफ किया मानहानि केस, की माफी की मांग
AajTak
सुपरस्टार सलमान खान ने डायरेक्टर अभिनव कश्यप के खिलाफ एक बड़ा कदम लिया, जिसमें वो सफल हुए हैं. उन्होंने अभिनव द्वारा किए गए कमेंट्स के खिलाफ मानहानि का केस किया है, जिसमें उन्हें कोर्ट से राहत मिली है.
फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे. उनके पिछले इंटरव्यूज खूब चर्चा में रहे क्योंकि उन्होंने सलमान की एक्टिंग से लेकर उनके बर्ताव पर सवाल खड़े किए. अभिनव ने एक्टर के कैरेक्टर पर भी गंभीर टिप्पणियां की थीं, जिसपर सलमान ने भी रिएक्ट किया था. अब इस मामले में कोर्ट की एंट्री हुई है, जिसमें सलमान और उनके परिवार को राहत मिली है.
अभिनव कश्यप को पड़ी कोर्ट से फटकार
समाचार एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट ने अभिनव कश्यप, जो फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई हैं, उनको सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ कोई बुरा या अपमानजनक कमेंट करने या नेगेटिविटी फैलाने से अस्थायी रूप से रोक दिया है. सलमान ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है. वो चाहते हैं कि ये रोक हमेशा के लिए लग जाए. उन्होंने अभिनव कश्यप से 9 करोड़ रुपये का नुकसान भरपाई की भी मांग की. साथ ही बिना शर्त माफी भी मांगने की अपील की है.
अभिनव कश्यप ने सलमान के खिलाफ सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच 26 वीडियो इंटरव्यू और पॉडकास्ट जारी किए थे. कोर्ट में दायर की गई याचिका में दावा किया गया कि इन वीडियो में डायरेक्टर ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ बहुत बुरे, झूठे और बेहद बदनामी वाले बयान दिए हैं. इस याचिका में अभिनव कश्यप के अलावा खुशबू हजारे और कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भी नामों को शामिल किया गया है.
याचिका के मुताबिक, डायरेक्टर ने सलमान और उनके परिवार के खिलाफ कई अभद्र टिप्पणियां की थीं. उन्होंने एक्टर के प्रोफेशनल करियर को लेकर भी झूठे दावे किए. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में खान परिवार को 'दोषी' कहा. साथ ही उन्होंने सलमान की शक्ल, उम्र और निजी जिंदगी के बारे में बहुत गंदी-बदतमीजी वाली बातें कहीं. अभिनव कश्यप ने सलमान के पिता सलीम खान, और भाइयों अरबाज खान, सोहेल खान के खिलाफ भी बहुत अपमानजनक बातें बोली थीं.
कोर्ट ने अभिनव कश्यप को दिया क्या आदेश?













