
इंडस्ट्री में 8 घंटे वर्क शिफ्ट और एआर रहमान के बयान पर सौरभ शुक्ला का रिएक्शन, कही ये बात
AajTak
दिग्गज एक्टर सौरभ शुक्ला ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आठ घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने एआर रहमान के बयान पर रिएक्शन भी दिया.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सौरभ शुक्ला ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वर्क कल्चर पर खुलकर बात की है. अपनी हाजिरजवाबी और गहरी सोच के लिए जाने जाने वाले सौरभ शुक्ला ने कहा कि सख्त आठ घंटे की शिफ्ट हमेशा सही नहीं होती. इसके अलावा उन्होंने एआर रहमान के बयान पर भी रिएक्शन दिया.
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में सौरभ शुक्ला ने यह भी बताया कि उन्होंने डायरेक्शन से दूरी क्यों बना ली है.
आठ घंटे के वर्क-डे पर जब टीम के आठ घंटे के काम के शेड्यूल को फॉलो करने के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा कि काम करने की एक इंसानी सीमा होती है, लेकिन सबको एक ही पैमाने से मापना सही नहीं है. उनके लिए, सख्त शेड्यूल से ज्यादा क्रिएटिव फ्लो मायने रखता है.
उन्होंने कहा, 'अगर आप फ्लो में हैं, तो मुझे सच में लगता है कि, अचानक, अगर आप अपने काम के घंटों से आधा घंटा या एक घंटा ज्यादा काम कर रहे हैं, तो आपको इसके बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि, सौदेबाजी में आपको बहुत ज्यादा मिल रहा है. उस सोच की निरंतरता और उस फ्लो की निरंतरता.'
उनका तर्क इस बात पर आधारित था कि उनका मानना था कि एक्टर्स का अंतिम लक्ष्य वह काम होना चाहिए जो वो करते हैं, न कि वे काम पर कितना समय बिताते हैं. घड़ी पर ध्यान देने के बजाय - कि अरे! 6 या 8 बज गए हैं, और मुझे घर जाना है - उस काम पर ज्यादा ध्यान दें जो आप कर रहे हैं.'
बता दें कि शुक्ला की ये टिप्पणियां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक हिस्से से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटों को रेगुलेट करने की बढ़ती मांग के बीच आई हैं, यह चिंता सबसे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उठाई थी.

इस वीकेंड अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारा नया कंटेंट रिलीज हो रहा है. इसमें आपको थ्रिलर, ड्रामेटिक रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर जैसे कई शानदार ऑप्शन्स मिलेंगे. ये कुछ बेहतरीन हालिया रिलीज हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड छोड़ना नहीं चाहेंगे. अगर आप कुछ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.












