
सलमान खान की टाइगर 3 में इमरान हाशमी बनेंगे पाकिस्तानी एजेंट, पढ़ें डिटेल
AajTak
फिल्म की शूटिंग की बात करें तो जून मिड से शूरू होने की उम्मीदें हैं. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के गाने प्रीतम ने कम्पोज किए हैं. टाइगर 3 काफी बड़े लेवल पर बन रही है. इसका बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है. मनीष शर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है.
एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ ने मार्च में मुंबई के यशराज स्टूडियो में फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म दोनों स्पाई अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल निभाएंगे. सलमान और कटरीना के कुछ समय बाद इमरान हाशमी ने भी फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म की शूटिंग काफी सिक्योरिटी के साथ हुई. अब फिल्म में इमरान हाशमी का क्या रोल होगा इसे लेकर जानकारी सामने आई है. कैसा होगा इमरान हाशमी का रोल? पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- इमरान हाशमी फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट का रोल निभाएंगे. जो सलमान खान द्वारा निभाई गई रॉ अधिकारी, टाइगर के खिलाफ खड़े होंगे. ये निश्चित रूप से टाइगर वर्सेज टाइगर है. इमरान का कैरेक्टर काफी स्मार्ट होगा. उनका लुक अभी तक निभाए गए निगेटिव रोल्स से कई आगे होगा. काफी स्टाइलिश भी होगा.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












