
सलमान खान का 'Dance With Me' सॉन्ग हुआ रिलीज, शाहरुख-कटरीना भी आए नजर
AajTak
ये नया गाना सलमान खान के सभी फैंस के लिए एक ट्रीट हैं. 'डांस विद मी' में सलमान खान अपने सिंगिंग के जुनून को अगले लेवल तक ले गए हैं. सलमान खान ने इस गाने को लिखा और गाया है. इसका कम्पोजिशन भी सलमान खान ने मशहूर संगीतकार साजिद खान के साथ मिलकर किया है.
सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने लौट आए हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान ने डांस विद मी के नाम से एक गाने का टीजर शेयर किया था. इस गाने को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला था और आज सलमान खान का नया गाना रिलीज हो गया है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











