
सलमान खान का शो करने से टीना दत्ता का इंकार, बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगी
AajTak
तस्वीर में टीना दत्ता स्टनिंग नजर आ रही हैं. वे लॉन्ग कोट और ब्लैक शॉर्ट्स में देखी जा सकती हैं. फैंस को टीना दत्ता का ये स्टाइलिश अंदाज और बिग बॉस को मना करने का अनोखा तरीका इंप्रेस कर रहा है.
सीरियल उतरन से लाइमलाइट में आई इच्छा यानी टीना दत्ता के बिग बॉस में आने की खबरें हर साल आती हैं. टीना के सीजन 15 में पार्टिसिपेट करने की अटकलें तेज हैं. इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अब टीना दत्ता ने एक पोस्ट शेयर किया है. टीना का ये मजेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें टीना ने सलमान खान के शो का हिस्सा ना होने की बात कही है.
More Related News













