
सनी देओल की 'जाट' दमदार शुरुआत के लिए तैयार, मिलेगी करियर की दूसरी बेस्ट ओपनिंग!
AajTak
'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?
'गदर 2' की कामयाबी के बाद सनी देओल की अगली फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ उनकी फिल्म 'जाट' गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट, टीजर और ट्रेलर तीनों काफी दमदार थे जिन्हें ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
रिलीज डेट के करीब आते हुए 'जाट' के दो गाने भी रिलीज हुए मगर कहीं ना कहीं मेकर्स उस माहौल को भुनाने में थोड़े ढीले फील हुआ, जो शुरुआत में फिल्म को मिल रहा था. 'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?
'जाट' की एडवांस बुकिंग सनी की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले ही शुरू हुई है. सैकनिल्क के अनुसार बुधवार दोपहर तक 'जाट' के करीब 60 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं और इससे फिल्म ने करीब 1.12 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ट्रेंड ये रहता है कि रिलीज के एक दिन पहले लोग नई रिलीज खोजकर उसके टिकट बुक करते हैं.
बुधवार सुबह से 'जाट' के टिकटों की बुकिंग में भी तेजी आई है जो शाम होते-होते और तेज होगी. यानी दिन खत्म होने तक सनी की फिल्म का टोटल एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.ये आंकड़ा बुधवार की बुकिंग खत्म होते-होते जितना ज्यादा होगा, फिल्म को उतना फायदा होगा. यहां देखें 'जाट' का ट्रेलर:
कैसी होगी 'जाट' की ओपनिंग? अभी का ट्रेंड देखकर अनुमान ये कहता है कि सनी देओल की फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है. गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और थिएटर्स में वॉक-इन दर्शक बढ़ेंगे.
सनी की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की ओपनिंग की थी. मगर इसकी धुआंधार परफॉरमेंस के पीछे 'गदर' ब्रांड का बहुत बड़ा रोल था. 'जाट' एक नई कहानी है और ये फ्रैंचाइजी फिल्म नहीं है. ऐसे में फिल्म का माहौल समझने के लिए जनता 'जाट' के ट्रेलर के अलावा सुबह के शोज के बाद आने वाले रिव्यूज और दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ का इंतजार करेगी. अगर 'जाट' को सुबह के शोज के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो ये फिल्म 10 करोड़ से भी काफी आगे जा सकती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










