
सनी देओल की 'जाट' दमदार शुरुआत के लिए तैयार, मिलेगी करियर की दूसरी बेस्ट ओपनिंग!
AajTak
'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?
'गदर 2' की कामयाबी के बाद सनी देओल की अगली फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ उनकी फिल्म 'जाट' गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट, टीजर और ट्रेलर तीनों काफी दमदार थे जिन्हें ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
रिलीज डेट के करीब आते हुए 'जाट' के दो गाने भी रिलीज हुए मगर कहीं ना कहीं मेकर्स उस माहौल को भुनाने में थोड़े ढीले फील हुआ, जो शुरुआत में फिल्म को मिल रहा था. 'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?
'जाट' की एडवांस बुकिंग सनी की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले ही शुरू हुई है. सैकनिल्क के अनुसार बुधवार दोपहर तक 'जाट' के करीब 60 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं और इससे फिल्म ने करीब 1.12 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ट्रेंड ये रहता है कि रिलीज के एक दिन पहले लोग नई रिलीज खोजकर उसके टिकट बुक करते हैं.
बुधवार सुबह से 'जाट' के टिकटों की बुकिंग में भी तेजी आई है जो शाम होते-होते और तेज होगी. यानी दिन खत्म होने तक सनी की फिल्म का टोटल एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.ये आंकड़ा बुधवार की बुकिंग खत्म होते-होते जितना ज्यादा होगा, फिल्म को उतना फायदा होगा. यहां देखें 'जाट' का ट्रेलर:
कैसी होगी 'जाट' की ओपनिंग? अभी का ट्रेंड देखकर अनुमान ये कहता है कि सनी देओल की फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है. गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और थिएटर्स में वॉक-इन दर्शक बढ़ेंगे.
सनी की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की ओपनिंग की थी. मगर इसकी धुआंधार परफॉरमेंस के पीछे 'गदर' ब्रांड का बहुत बड़ा रोल था. 'जाट' एक नई कहानी है और ये फ्रैंचाइजी फिल्म नहीं है. ऐसे में फिल्म का माहौल समझने के लिए जनता 'जाट' के ट्रेलर के अलावा सुबह के शोज के बाद आने वाले रिव्यूज और दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ का इंतजार करेगी. अगर 'जाट' को सुबह के शोज के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो ये फिल्म 10 करोड़ से भी काफी आगे जा सकती है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











