
श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट का खुलासा, Ex बॉयफ्रेंड ने मारा, टूटी हड्डियां
AajTak
हियावी ने बताया- Florian ने मुझे उस हद तक पहुंचा दिया था कि मैं खुद को पहचानना भी छोड़ चुकी थी. पहले उसने मेरी जिंदगी पर कंट्रोल करने की कोशिश की, विरोध किया तो मारपीट शुरू हुई. फिर समय के साथ थप्पड़ तक बात आई. टूटी हड्डियां, चोट के निशान.
ग्लैमर की दुनिया की कई ऐसे राज होते हैं जो बाहरी चकाचौंध की वजह से कई बार दब जाते हैं. लेकिन जब उन रहस्यों का सामने आना शुरू होता है, तब हैरानी भी होती है और कई बार विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी सेगल ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट रह चुके Florian Hurel पर गंभीर आरोप लगाए. श्रद्धा की मेकअप आर्टिस्ट का गंभीर आरोपMore Related News













