
श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी-ममता बनर्जी ने जताया दुख, सिनेमा जगत ने भी दी श्रद्धांजलि
AajTak
निर्देशक श्याम बेनेगल ने 90 की उम्र में आखिरी सांस ली, वो लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया. वहीं तमाम डायरेक्टर्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 की उम्र में निधन हो गया. श्याम लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. श्याम का इस दुनिया को अलविदा कह कर जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. श्याम की बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे से इस खबर की पुष्टि की और बताया कि एक दिन ऐसा होना तय था. बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं.
निर्देशक के निधन पर शोकाकुल ममता बनर्जी
निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया. सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा, ''हमारे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. भारतीय समानांतर सिनेमा के एक स्तंभ, उन्हें सभी पारखी लोग प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डायरेक्टर को याद करते हुए लिखा- श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया. सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना.
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
फेमस फिल्म मेकर हंसल मेहता श्याम बेनेगल के निधन से शोकाकुल नजर आए. उन्होंने श्याम की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- हमारे महान फिल्म निर्माताओं में से अंतिम. श्याम बाबू, बहुत बढ़िया. मेरे जैसे कई लोगों को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. सिनेमा के लिए आपका धन्यवाद. कठिन कहानियों और दोषपूर्ण पात्रों को इतनी अद्भुत गरिमा देने के लिए आपका धन्यवाद.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











