
शिल्पा को कॉपी करके निभाया 'अंगूरी भाभी' का रोल, शुभांगी अत्रे बोलीं- नहीं किया ऐसा...
AajTak
'भाबीजी घर पर हैं' सीरीयल से शुभांगी अत्रे को खास पहचान मिली है. शो में उनके खास अंदाज और एक्टिंग को फैंस का खूब प्यार मिला है. मगर उनपर ये भी आरोप लगे हैं कि वो एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की एक्टिंग को कॉपी करती हैं. अब शुभांगी ने खुद इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को 'भाबीजी घर पर हैं' सीरीयल से तगड़ी पहचान मिली है. उन्होंने शो में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. मगर कम समय में ही अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फैंस के दिलों को जीत लिया. आज घर-घर में शुभांगी अत्रे अपनी तगड़ी पहचान बना चुकी हैं. मगर शुभांगी पर शिल्पा शिंदे के कॉमेडी स्टाइल को कॉपी करने के आरोप लग चुके हैं, जिसका शुभांगी ने अब जवाब दिया है.
शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे को किया कॉपी?
दरअसल, शुभांगी अत्रे ने जब शिल्पा शिंदे की जगह 'भाबीजी घर पर हैं' शो में ली थी, तब शिल्पा ने शुभांगी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनकी एक्टिंग स्टाइल को कॉपी करती हैं. इन आरोपों पर सालों बाद शुभांत्री अत्रे ने चुप्पी तोड़ी है. शुभांगी ने कहा कि उन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार में खुद को ढाला है. उन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार को अपना पर्सनल टच दिया है.
सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत में शुभांगी अत्रे बोलीं- हां, मैं इस बारे में जानती हूं. मैंने उन्हें इसका जवाब भी दिया है. पर सच यही है कि मैंने कभी उन्हें कॉपी नहीं किया है. मैं समझती हूं कि ये एक शानदार शो है और अंगूरी भाभी का किरदार भी बहुत प्यारा है. आजकल टीवी पर ऐसे दिलचस्प रोल्स कम ही मिलते हैं. मुझे इस इंडस्ट्री में 18 साल हो गए हैं. इसलिए मैं एक शो और उसके किरदारों की अहमियत अच्छे से समझती हूं.
'पहले दिन से ही...चाहे शिल्पा ने अंगूरी भाभी का रोल निभाया हो, मैं निभा रहीं हूं, या फिर आगे जाकर कोई और ये किरदार निभाए...ये कैरेक्टर हमेशा से खूबसूरत रहा है और आगे भी रहेगा. अगर कोई इसे पूरी सच्चाई से निभाएगा, तो ये जरूर सक्सेसफुल होगा.'
शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को क्या दिया जवाब?













