
शाहरुख-चिरंजीवी संग फिल्म बनाना चाहते हैं 'एनिमल' डायरेक्टर वांगा, कड़क कहानी का इंतजार
AajTak
'एनिमल' की जोरदार कामयाबी का स्वाद ले रहे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इंडिया के दो बड़े स्टार्स को एक साथ, एक फिल्म में लाना चाहते हैं. संदीप ने कहा है कि वो शाहरुख खान और चिरंजीवी को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका प्लान क्या है.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म, रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर 'एनिमल' जोरदार कामयाबी लेकर आई है. इस शानदार कामयाबी के बाद संदीप अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं. प्रभास के साथ स्पिरिट और अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म के लिए कमर कस रहे संदीप ने बताया कि वो अब दो मेगास्टार्स के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान और चिरंजीवी के साथ काम करना चाहते हैं.
एक कड़क स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं संदीप इंडिया टुडे डॉट इन के साथ एक खास बातचीत में संदीप ने शाहरुख और चिरंजीवी के साथ काम करने की इच्छा के बारे में बताया. संदीप ने कहा, 'मैं चिरंजीवी गारू और शाहरुख खान सर के साथ काम करना चाहता हूं, मेरी बहुत इच्छा है. वो मेरे आइडल हैं. मुझे नहीं पता कब, लेकिन मैं यकीनन उनके साथ काम करूंगा. मैं चाहता हूं कि कोई एक कड़क स्क्रिप्ट लेकर आए जिसे लेकर मैं इन दोनों सुपरस्टार्स के सामने जा सकूं. ये दमदार फिल्म और किरदार होने चाहिए. ये स्क्रिप्ट इतनी सॉलिड होनी चाहिए कि मैं एक महीने के अंदर फिल्म के साथ फ्लोर्स पर जा सकूं, अगर मुझे ऐसा कुछ मिल गया, तो मैं 9 महीने में एक फिल्म के साथ रेडी हो जाऊंगा. इस तरह मैं कम से कम एक साल में एक फिल्म कर पाऊंगा.'
संदीप को फिल्म बनाने में क्यों लगता है वक्त? अपने काम करने के तरीके पर बात करते हुए संदीप ने कहा, 'मैं कहानी खुद लिखता हूं, ग्रुप में काम नहीं करता और इसमें समय लगता है. तो मेरे लिए किसी को स्क्रिप्ट या कहानी पिच करने में काफी समय लगता है. लेकिन अब मुझे तीन फिल्मों का अनुभव हो गया है. तो शायद इस बार मैं प्रोसेस की स्पीड थोड़ी बढ़ा दूं और फिल्मों पर जल्दी काम कर लूं'
इस बीच संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ अपनी फिल्म 'स्पिरिट' का प्री-प्रोडक्शन शुरू करने वाले हैं. ये फिल्म इस साल के बीच में फ्लोर्स पर जाने वाली है और 2025 में रिलीज होगी. इसके बाद वो अल्लू अर्जुन के साथ अपनी फिल्म और 'एनिमल' के सीक्वल, 'एनिमल पार्क' पर काम करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










