
शाहरुख खान के 100 करोड़ के मन्नत में लगी डायमंड की नेम प्लेट! वायरल हुई तस्वीरें
AajTak
शाहरुख खान के मन्नत के गेट के ठीक बाहर दोनों तरफ नई नेम प्लेट लग चुकी हैं, जिसमें हीरे जड़े हुए हैं. नेम प्लेट के साथ मन्नत के बाहर का गेट भी चेंज हो चुका है. सोशल मीडिया पर मन्नत की हीरों से जड़ी नई नेम प्लेट और गेट के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
Shah Rukh Khan Mannat New Name Plates: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान रियल लाइफ में भी बादशाह ही हैं. किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान, जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने की लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं. शाहरुख लग्जूरियस लाइफ जीते हैं. शाहरुख के साथ उनका आलीशान बंगला मन्नत और बंगले की नेम प्लेट भी अक्सर चर्चा में रहती है. अब एक बार फिर मन्नत की कीमती नेम प्लेट पर लोगों की नजरें टिक गई हैं.
बदल गई मन्नत की नेम प्लेट
फैंस के लिए शाहरुख खान का बंगला मन्नत किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं हैं. मुंबई जाने वाले लोग शाहरुख के बंगले के बाहर पोज देकर अपने फोटो क्लिक कराना कभी नहीं भूलते हैं. शाहरुख के बंगले के साथ उनके घर की कीमती नेम प्लेट भी हमेशा ही टॉक ऑफ द टाउन रहती है. अब एक बार फिर शाहरुख के मन्नत के बाहर नई नेम प्लेट लग गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शाहरुख खान के मन्नत के गेट के ठीक बाहर दोनों तरफ नई नेम प्लेट लग चुकी हैं, जिसमें हीरे जड़े हुए हैं. नेम प्लेट के साथ मन्नत के बाहर का गेट भी चेंज हो चुका है. सोशल मीडिया पर मन्नत की हीरों से जड़ी नई नेम प्लेट और गेट के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. रात के अंधेरे में मन्नत की नेम प्लेट सितारों की तरह जगमगा रही है.
After 2 months #Mannat new gate design is unveiled and it's super awesome. What do you think guys? 😍#GauriKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/w2VcF2AEl9

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











