
शाहरुख खान का कॉलेज में साथी रहा ये एक्टर, बोला- 25 साल बाद भी नहीं बदले किंग खान
AajTak
एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया जब वो और शाहरुख एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. उनका कहना है कि इतने सालों में शाहरुख बिल्कुल नहीं बदले हैं.
शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से हैं. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई. आज वो 30 सालों के बाद भी सभी के फेवरेट हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, एक्टर के को-स्टार्स भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जब शाहरुख के साथ काम कर चुके स्टार्स ने उनकी तारीफ की है. अब एक और आर्टिस्ट ने सुपरस्टार के व्यवहार की जमकर तारीफ की.
अपने कॉलेज मेट शाहरुख खान को राजेश खट्टर ने किया याद
एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर ने हाल ही में फ्राइडे टॉकीज संग एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की. वो इस दौरान अपने और सुपरस्टार के कॉलेज के दिनों को भी याद करते नजर आए जब वो दोनों एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. राजेश खट्टर भी शाहरुख के साथ हंसराज कॉलेज में पढ़ा करते थे.
उन्होंने एक्टर के बारे में बताया, 'हम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और क्योंकि हम दोनों ही दिल्ली से थे, तो हम एक-दूसरे को जानते थे. हम दोनों थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे और हमने साथ में कई सारी हिंदू-सिख सीरीज में काम किया है जो उस समय काफी ज्यादा बना करती थीं.' राजेश खट्टर ने आगे ये भी बताया कि उनकी मुलाकात शाहरुख से कई बार हुआ करती थी जब उनकी एक्स-वाइफ नीलिमा अजीम, शाहरुख के साथ फिल्म 'जमाना दीवाना' में काम कर रही थीं.
25 साल के बाद भी राजेश खट्टर के लिए नहीं बदले शाहरुख
लेकिन इसके बाद से उनकी शाहरुख से बातचीत लगभग खत्म हो गई थी. मगर जब भी शाहरुख उनसे मिलते थे, वो बिल्कुल वैसी ही बात करते थे जैसा पहले किया करते थे. राजेश का कहना है कि शाहरुख बिल्कुल नहीं बदले हैं. एक्टर ने कहा, 'शाहरुख एक हीरा हैं. वो असल जिंदगी में काफी शानदार हैं. हम आमतौर पर रोज नहीं मिलते हैं लेकिन मैं उनसे जब भी मिलता हूं, मुझे उनके व्यवहार में कोई फर्क नजर नहीं आता.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











