
शख्स ने पत्नी को कहा 'ऐश्वर्या राय', सुनकर चौंके अभिषेक बच्चन, दिया ऐसा रिएक्शन
AajTak
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक फीमेल कंटेस्टेंट को अभिषेक की फिल्म का गाना 'मशक्कली' गाते हुए देखा जा सकता है. कंटेस्टेंट का गाना सुन, ऑडियंश गैलरी में बैठे उसके पति कहते हैं- इस लुक में ऐश्वर्या राय जैसी लग रही हो तुम. यह सुन ऑडियंस की हंसी छूटती ही है, अभिषेक भी चौंक जाते हैं.
अभिषेक बच्चन बेहद खुशकिस्मत इंसान है कहना गलत नहीं होगा. महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने के अलावा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी मिलना, सोने पे सुहागा होने के बराबर है. ऐश्वर्या की किसी से तुलना करना शायद ही किसी को शोभा दे, पर किसी भी पति को अपनी पत्नी हमेशा ही सबसे सुंदर लगती है. ऐसे में अगर कोई अपनी पत्नी को ऐश्वर्या राय कह दे, तो यह भी गलत नहीं है. अब इसपर अभिषेक बच्चन का क्या रिएक्शन होगा, ये बड़ा दिलचस्प है. सारेगामापा शो में हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.













