
वैनिटी वैन में बीती है Nawazuddin Siddiqui की आधी जिंदगी, बोले- पता नहीं नए घर में कितना रह पाऊंगा
AajTak
नवाजुद्दीन के इस ने घर को बनाने से कहीं ज्यादा समय इसके इंटीरियर डिजाइनिंग में लगा है. नवाज ने अपने घर को खुद डिजाइन किया और इसको विंटेज लुक दिया है. मुंबई के यारी रोड पर स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर मेहनत के साथ-साथ इमोशंस से मिलकर भी बना है. नए घर को बनवाने में नवाजुद्दीन को तीन साल लग गए.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले ही मुंबई में एक नया घर बनाया है. इस घर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब नवाजुद्दीन ने बताया है कि उन्होंने इस घर को बनाने का फैसला कैसे किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मलाल है कि उनकी आधी जिंदगी वैनिटी वैन में गुजर गई है.
More Related News













