
विक्की-कटरीना ने क्या रखा बेटे का नाम? सवाल पर मुस्कुराए एक्टर, दिया ये जवाब
AajTak
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. विक्की ने पिता बनने के अनुभव को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा और स्थिर करने वाला पल बताया. पैपराजी ने एक्टर से उनके बेटे का नाम पूछा, जिसपर उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में एक नन्हे राजकुमार के पेरेंट्स बने हैं. 7 नवंबर को उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. बच्चे के आने से कपल बेहद खुश है. अपनी ताजा बातचीत में विक्की ने पिता बनने के एहसास को 2025 का अपना सबसे बड़ा पल बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि यह पल बहुत इमोशनल और उत्साह से भरा होगा. लेकिन असल में पिता बनना उनकी जिंदगी का सबसे 'ग्राउंडिंग' (स्थिर करने वाला) पल साबित हुआ है.
विक्की कौशल से पूछा बेटे का नाम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे. यहां पैपराजी ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी. विक्की मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद पैपराजी ने एक्टर से बेटे का नाम पूछा, तो विक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बताता हूं.'
GQ इंडिया से बातचीत में विक्की कौशल ने इस नए दौर पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'इस साल पिता बनना मेरे लिए 2025 का सबसे बड़ा पल है. यह जादुई एहसास है. मुझे हमेशा लगता था कि जब यह वक्त आएगा तो मैं बहुत इमोशनल और उत्साहित हो जाऊंगा, लेकिन यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे ग्राउंडिंग पल साबित हुआ है.'
नन्हा राजकुमार घर लाया खुशियां
नवंबर में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'हमारे खुशी की पोटली का आगमन हो गया है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर 2025.' इस पोस्ट को 40 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले और अपनों का ढेर सारा प्यार मिला. विक्की के भाई और एक्टर सनी कौशल अपनी खुशी नहीं रोक पाए थे. उन्होंने कमेंट किया था, 'मैं चाचा बन गया.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












