वायुसेना प्रमुख ने खोली चीन की पोल, कहा-'चीन' शुरू कर रहा है अंतरिक्ष में हथियारों की होड़
ABP News
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि अपने निष्क्रिय उपग्रहों को अन्य कक्षा में ले जाने का चीन का हालिया कार्य अंतरिक्ष को हथियारों से लैस कर रहा है और यह ऐसा क्षेत्र है जिसे अब तक सुरक्षित माना जाता रहा है.
वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने गुरुवार को कहा कि चीन द्वारा अपने निष्क्रिय उपग्रह को दूसरी कक्षा में ले जाने के कार्य ने अंतरिक्ष के हथियारों से लैस होने का एक नया खतरा पैदा कर दिया है. दरअसल पिछले महीने चीन के शिजियान-21 उपग्रह ने एक निष्क्रिय चीनी उपग्रह को उसकी जगह से स्थानांतरित कर दिया था जिससे उसकी भूस्थैतिक कक्षा बदल गई. किसी उपग्रह की कक्षाओं को भौतिक रूप से बदलने की यह क्षमता पहले केवल अमेरिका ने ही प्रदर्शित की थी.
अंतरिक्ष को हथियारों से लैस करने की दौड़ शुरू कर रहा है चीन
More Related News