
वाइफ अंकिता लोखंडे के घर 2 सालों से घरजमाई बनकर रह रहे विक्की जैन, किया रिएक्ट
AajTak
एक्टर ने बताया कि अब शादी के बाद वे और अंकिता नए फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. मगर अभी उसका काम पूरा कम्प्लीट नहीं हुआ है. ऐसे में विक्की मौजूदा समय में अंकिता के घर पर ही रह रहे हैं. जब भी विक्की मुंबई में होते हैं तो वे अंकिता के घर पर ही होते हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब एक-दूसरे के हो चुके हैं. कपल की शानदार बॉन्डिंग हर तरफ देखने को मिलती है. कपल एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते रहते हैं फिर जगह चाहें कोई भी हो. दोनों टीवी शो सुपरहिट जोड़ी में नजर आते हैं. दोनों शादी से पहले ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे. अंकिता ने विक्की संग अपने रिश्ते को कभी भी नहीं छिपाया. सोशल मीडिया पर तो अंकिता विक्की संग हमेशा ही फोटोज शेयर करती रही हैं. अधिकतर बार फोटो में विक्की, अंकिता के घर पर ही पाए जाते हैं. अब इस बात को विक्की ने भी माना है और इसपर रिएक्ट किया है.
विक्की हैं अंकिता के घर जमाई
एक्टर ने बताया कि अब शादी के बाद वे और अंकिता नए फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. मगर अभी उसका काम पूरा कम्प्लीट नहीं हुआ है. ऐसे में विक्की मौजूदा समय में अंकिता के घर पर ही रह रहे हैं. एक्टर ने इसपर कहा- हमने नया फ्लैट ले लिया है और उसका अभी रिपेयरिंग वर्क चल रहा है. पेनडेमिक की वजह से अभी घर में रिनोवेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने किसलिए की शादी? बोलीं- 'पार्टी करने और पैसे खर्च करने के लिए'
विक्की ने आगे कहा- मैं अभी भी अंकिता के घर पर घर जमाई की तरह रह रहा हूं. जब भी मैं मुंबई आता हूं तो मैं अंकिता के घर ही रुकता हूं. ये सवाल आप लोगों को अंकिता से पूछना चाहिए कि उन्हें कैसा लग रहा है कि मैं पिछले 2 सालों से उनका घर यूज कर रहा, उनका सामान यूज कर रहा. अंकिता ने इसपर रिएक्ट भी किया. उन्होंने इसपर कहा- हमें ऐसा लगता है कि हमें हसबेंड-वाइफ वाला फील सही मायने में तब आएगा जब हम अपने नए घर में साथ रहने लगेंगे. मैं एक बहुत अच्छी हाउसवाइफ होने जा रही हूं. मैं सब कुछ अच्छी तरह से संभाल लूंगी.
चांदनी रात में समंदर की लहरों के बीच रिलैक्स करती दिखीं Mouni Roy, थाई हाई स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












