
लोकेशन- दिल्ली का पालम, टाइम- 9.15 PM, पीठ पर बैग लटकाकर कहां लापता हो गए 'सोढ़ी'?
AajTak
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. एक्टर का पिछले 5 दिनों से कोई अता-पता नहीं है. एक्टर की गुमशुदगी के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. एक्टर का पिछले 5 दिनों से कोई अता-पता नहीं है. उनका परिवार परेशान है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि सभी को अपनी फनी अंदाज से हंसाने और हमेशा खुश रहने का पॉजिटिव संदेश देने वाला 'रोशन सिंह सोढ़ी' आखिर कहां चले गए हैं.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह को मुंबई रवाना होना था. वो रात 8.3 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में एक्टर को अपना बैग तांगे सड़क पर पैदल घूमते देखा जा सकता है. वो कहां जा रहे थे, उन्होंने क्यों अपनी फ्लाइट मिस की, क्या सही में उन्हें किसी ने किडनैप कर लिया है, ऐसे कई सवाल उनके परिवारवालों और फैंस के मन में हैं.
इस मामले पर दिल्ली के साउथ वेस्ट एरिया के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा, 'गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो 22 अप्रैल को मुंबई के लिए साढ़े 8 बजे निकले थे. तब से वो लापता हैं. हमने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है और अलग-अलग एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं. हम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच कर रहे हैं और इसके चलते हमें कई जरूरी क्लू मिले हैं. हमने आईपीसी के सेक्शन 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में उनकी मूवमेंट को सीसीटीवी के जरिए फॉलो किया जा रहा है. उन्हें बैग लेकर कहीं जाते देखा जा सकता है.'
सामने आई CCTV फुटेज
26 अप्रैल को गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने परेशान होकर दिल्ली के पालम पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब दिल्ली पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है. इस फुटेज में गुरुचरण सिंह को रात के 9 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर कहीं जाता हुआ देखा जा सकता है. सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण को पैदल चलते नजर आ रहे हैं. उनकी पीठ पर बैग है. आज, 27 अप्रैल को दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह की बैंक डिटेल्स खंगालेगी, जिससे दिल्ली पुलिस को कई सुराग हाथ लग सकते हैं.
कई दिनों से गायब हैं गुरुचरण

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










