
लॉलीपॉप गाने से परेशानी, मगर टोनी कक्कड़ के इस गाने पर क्यों है चुप्पी? जिसमें दीपू चंद्र दास का जिक्र
AajTak
अब टोनी कक्कड़ ने अपना नया गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम है- चार लोग. नए गाने में टोनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का भी जिक्र किया है. उन्होंने बांग्लादेश में हुई दीपू चंद्रा दास की मॉब लींचिंग से हुई हत्या पर बात की.
सिंगर टोनी कक्कड़ को लगातार चर्चा में रहने की आदत है. आए दिन अपने गानों को लेकर सिंगर को ट्रोल्स को सामना करना पड़ता है. हालांकि टोनी की कही सही बात का जिक्र मुश्किल से हो होता है. हाल ही में टोनी ने बहन और सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ मिलकर 'कैंडी शॉप' गाना बनाया था, जो 'लॉलीपॉप' नाम से इंटरनेट पर फेमस हुआ. इसमें नेहा का डांस और अदाएं यूजर्स को पसंद नहीं आई थीं. ऐसे में गाने के साथ-साथ बहन-भाई की जोड़ी को जमकर ट्रोल किया गया.
टोनी कक्कड़ ने रिलीज किया नया गाना
अब टोनी कक्कड़ ने अपना नया गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम है- चार लोग. गाने के लीरिक्स पर ध्यान दें तो टोनी कक्कड़ इसमें चार लोगों की बात कर रहे हैं, जो 'सोशल मीडिया के बेकार लोग हैं, गानों के पीछे बेकरार रहते हैं, मगर असली मुद्दों पर चुप रहते हैं.' नए गाने में टोनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का भी जिक्र किया है. उन्होंने बांग्लादेश में हुई दीपू चंद्र दास की मॉब लींचिंग पर बात की.
लीरिक्स से टोनी ने जीता दिल
गाने के लीरिक्स पर ध्यान दें तो टोनी कक्कड़ गाते हैं, 'दीपू चंद्र दास की कोई बात करें. जिम्मेदार लोगों से सवालात करें. ऐसे धर्म के नाम पर मार काट सही है क्या? हिंदू मुस्लिम न कोई जात पात करें. ऊपरवाला भी देख रहा है, रो रहा है. उसकी दुनिया में क्या क्या हो रहा है.'
इसके आगे उन्होंने 'लॉलीपॉप' गाने पर मिली आलोचना का जिक्र भी किया. टोनी कक्कड़ आगे गाते हैं, 'अश्लीलता की बातों से कुछ होगा नहीं, उसके जान चले गई कोई तो बात करें. तू ऐसा है, तू ऐसा है. तुझसे ये सब जलते हैं. वो खाली है बेकार है. बस बातें ही करते हैं.'

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











