
लेडी गागा से जेनिफर लोपेज तक, इन हॉलीवुड स्टार्स ने सगाई के बाद नहीं की शादी
AajTak
किसी के साथ रिश्ते बनाना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है उस रिश्ते को निभाना और उसे बनाए रखना. हालांकि कभी-कभी इंसान के पास अपने रिश्ते को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड के कई फेमस कपल्स के साथ हुआ है. ये कपल्स एक दूसरे के प्यार में पड़े, सगाई की लेकिन शादी नहीं कर पाए. कौन हैं ये हॉलीवुड कपल, आइए बताएं.
किसी के साथ रिश्ते बनाना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है उस रिश्ते को निभाना और उसे बनाए रखना. हालांकि कभी-कभी इंसान के पास अपने रिश्ते को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड के कई फेमस कपल्स के साथ हुआ है. ये कपल्स एक दूसरे के प्यार में पड़े, सगाई की लेकिन शादी नहीं कर पाए. कौन हैं ये हॉलीवुड कपल, आइए बताएं. ब्री लारसन और एलेक्स ग्रीनवॉल्ड: 'कैप्टन मार्वल' ब्री लारसन और उनके मंगेतर एलेक्स ने सगाई के तीन साल बाद अपने रिश्ते को खत्म कर लिया था. तीन साल एक दूसरे को डेट करने के बाद एलेक्स ने ब्री को जापान के टोक्यो में प्रपोज किया था. हालांकि बाद ने दोनों ने अलग होने का फैसला किया.More Related News













