
'लाल बत्ती' की हसरत और धोखाधड़ी के 5 इल्जाम... पूजा खेडकर के IAS के ओहदे पर अब यूं लटकी तलवार
AajTak
विवादित आईएएस पूजा खेडकर को डीओपीटी ने कारण बताओ नोटिस थमा कर उन पर लगे इल्ज़ामों के बारे में पूछा है. इसका जवाब उनको 2 अगस्त तक देना है. इसके इस जवाब पर डिपेंड करता है कि वो आगे एक आईएएस के तौर पर काम कर सकेंगी या फिर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी.
आईएएस बनते ही अब तक यदि किसी का नाम सबसे तेजी से विवादों में घिरा है, तो वो है महाराष्ट्र कैडर की आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर. फिर चाहे उम्र को लेकर की गई धांधली का आरोप हो, जाति को लेकर की गई घोटालेबाजी का इल्ज़ाम हो या फिर दिव्यांगता के झूठे सर्टिफिकेट का मामला, पूजा हर तरफ से घिरी हुई हैं. अब इसी घेरेबंदी के बीच डीओपीटी यानी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने उनको कारण बताओ नोटिस थमा कर उन पर लगे इल्ज़ामों के बारे में पूछा है. इसका जवाब उनको 2 अगस्त तक देना है.
पूजा खेडकर के इस जवाब पर ही डिपेंड करता है कि वो आगे एक आईएएस के तौर पर काम कर सकेंगी या फिर उनकी सेवाएं हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएंगी. डीओपीटी यानी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग सीधे प्रधानमंत्री के अधीन आता है. इसी डीओपीटी की ओर से 26 जुलाई को जारी किए गए इस नोटिस में उन्हें या तो व्यक्तिगत तौर पर पेश हो कर अपनी बात रखने को कहा गया है. इस में पूजा के पासे एक विकल्प ये भी है कि वो चाहें तो वो डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग को लिखित जवाब दे सकती हैं.
डीओपीटी ने इसी नोटिस के साथ ये साफ कर दिया है कि यदि पूजा इसका जवाब नहीं देती है तो डीओपीटी आगे की कार्रवाई करेगा और महकमे के अंदरुनी सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई पूजा से एक आईएएस का ओहदा छीनने के साथ-साथ उन्हें टर्मिनेट करने तक कुछ भी हो सकता है. यूपीएससी की एक सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पहले ही पूजा खेडकर के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर चुकी है. इसमें जालसाज़ी, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत इल्जाम शामिल हैं.
आइए जान लेते हैं कि आखिर पूजा खेडकर पर वो कौन-कौन से संगीन इल्जाम हैं, जिन्होंने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है...
इल्जाम नंबर- 1: उम्र के नाम पर धांधली
अपने सीनियर के कमरे पर कब्ज़ा, प्राइवेट गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगा कर रौब-दाब दिखाना पूजा खेडकर को इतना भारी पड़ा कि उनके खिलाफ यूपीएससी ने जांच की शुरुआत कर दी. इसके लिए बाकायदा एक, एक सदस्यीय कमेटी बना दी गई. इस कमेटी ने पूजा के आईएएस बनने को लेकर जिस सबसे बड़े घोटाले से पर्दा उठाया, वो उम्र को लेकर की गई जालसाज़ी ही है. यूपीएससी की रिपोर्ट की मानें तो पूजा ने यूपीएससी इम्तेहान में चयन के लिए यूपीएससी के नियमों के तहत मान्य अधिकतम सीमा से भी अधिक बार परीक्षा दी. उसका लाभ उठाया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










