
लाल ड्रेस के श्राप का डर या मेकर्स का इशारा? फरहाना की हार पर छिड़ी बहस
AajTak
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रोमांच से भरपूर रहा, जहां गौरव खन्ना विनर बने और फरहाना भट रनर-अप रहीं. हालांकि फैंस ने ‘रेड ड्रेस कर्स’ की चर्चा छेड़ दी और कहा कि फरहाना को रेड ड्रेस का श्राप ले डूबा. उन्होंने फरहाना का कम्पैरिजन हिना खान और प्रियंका चाहर चौधरी से कर डाला.
बिग बॉस 19 का फिनाले किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं रहा. पूरे सीजन की लड़ाई, ड्रामा और इमोशन के बाद आखिरकार गौरव खन्ना विनर बने, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं. फिनाले एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स- गौरव, फरहाना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक, एक-एक कर एलिमिनेट हुए और माहौल जितना रोमांचक था, उतना ही अनप्रेडिक्टेबल भी.
हिना-प्रियंका ने भी पहनी थी लाल ड्रेस
लेकिन फिनाले का असली ट्विस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जहां एक बार फिर चर्चा छिड़ गई ‘रेड ड्रेस कर्स’ यानी लाल ड्रेस के श्राप की. फहराना से पहले हिना खान, फिर प्रियंका चाहर चौधरी- दोनों फिनाले में लाल रंग पहनकर भी ट्रॉफी से चूक गई थीं. वहीं अभिषेक कुमार लाल रंग के ही सूट में सलमान का हाथ थामे खड़े थे. और इस बार, फिनाले में फरहाना भट्ट भी रेड आउटफिट पहनकर पहुंचीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसे लेकर चर्चाएं शुरू कर दीं.
फरहाना पर लगा लाल ड्रेस का श्राप?
जब फिनाले के प्रोमो वीडियोज सामने तभी से फैंस इस बात की चर्चा करने लगे थे. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखना शुरू कर दिया था कि- हे भगवान फरहाना की ड्रेस देखकर डर लग रहा है. क्या फरहाना उस लाल ड्रेस के श्राप को तोड़ने में कामयाब रहेंगी? वहीं एक और ने दावा किया, फिनाले में मेकर्स खुद ड्रेसेज भेजते हैं. ये साफ इशारा था कि वो नहीं जीत रहीं.
एक तीसरे कमेंट में लिखा गया- बिग बॉस के इतिहास में लाल रंग एक बैड लक लेकर आता है. अब ये कितना सच है और कितना ओवर थिंकिंग, ये तो शो मेकर्स बता ही सकते हैं, लेकिन पब्लिक की बातें हमेशा दिलचस्प होती हैं. और बिग बॉस में तो थ्योरीज का अपना ही फैनबेस है.













