
लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यशवर्धन, बहन के करियर से लेंगे सबक?
AajTak
पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं मगर अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे और वो अपनी पहली फिल्म साइन कर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से डेब्यू किया था. अगले कुछ सालों में वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन गए. शुरुआत में अपने डांस और एक्शन से फैन्स का दिल जीतने वाले गोविंदा ने 90s में 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल' और 'दूल्हे राजा' जैसी कॉमेडी फिल्मों से जनता को ऐसा एंटरटेन किया कि उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाने लगा.
पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं मगर अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे और वो अपनी पहली फिल्म साइन कर चुके हैं.
लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे यशवर्धन सूत्रों के मुताबिक, यशवर्धन आहूजा अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं. ये फिल्म एक स्पेशल लव स्टोरी होगी. यशवर्धन को ऑडिशन के बाद ये रोल मिला है और फिल्म उनके लिए एक सॉलिड लॉन्च प्लेटफॉर्म बनेगी.
यशवर्धन को डायरेक्ट करने जा रहे साई राजेश तेलुगू सिनेमा से आते हैं. उनकी फिल्म 'कलर फोटो' को 2020 में बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगू का नेशनल अवॉर्ड मिला था. राजेश की फिल्म 'बेबी' 2023 में तेलुगू इंडस्ट्री की बड़ी हिट्स में से एक थी. यशवर्धन की फिल्म, साई राजेश के लिए भी हिंदी डेब्यू होगी.
इस फिल्म के लिए अभी एक्ट्रेस का नाम नहीं फाइनल किया गया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म से एक नई जोड़ी को लॉन्च करना चाहते हैं इसलिए फीमेल लीड रोल के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं. सूत्र ने बताया कि मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को इस फिल्म के लिए करीब 14000 से ज्यादा ऑडिशन टेप्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस का नाम जल्द ही फाइनल किया जाएगा क्योंकि मेकर्स 2025 तक फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाना चाहते हैं.
बहन के करियर से सबक लेंगे यशवर्धन? गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से की थी. हालांकि उनकी पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया, मगर उन्हें अपने पिता जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












