
लग्जरी लाइफ छोड़ बनीं संन्यासी, सड़कों पर भिक्षा मांग रहीं Nupur Alankar, मिले 21 रुपये
AajTak
नुपुर अलंकार ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सड़कों पर लोगों से भिक्षा मांग रही हैं. नुपुर बताती हैं अभी तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिली है. नुपुर को भिक्षा में क्या मिला है, ये भी वो साझा करती हैं. नुपुर को 11 लोगों से भिक्षा मांगनी है. ताकि उनका एक दिन का कोटा पूरा हो जाए.
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करने के बाद नुपुर अलंकार अब जिंदगी के अलग पथ पर चल पड़ी हैं. उन्होंने आलीशान लाइफ को छोड़कर संन्यास ले लिया है. इस बैरागी जीवन को जीने के हर तौर तरीके नुपुर अपना रही हैं. एक संन्यासी के लिए भिक्षा का काफी महत्व होता है. तभी तो नुपुर भी भिक्षाटन मांगने निकल पड़ी हैं.
नुपुर अलंकार मांग रहीं भिक्षा
नुपुर अलंकार ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सड़कों पर लोगों से भिक्षा मांग रही हैं. नुपुर बताती हैं कि अभी तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिली है. नुपुर को भिक्षा में क्या क्या मिला है, ये भी वो फैंस संग साझा करती हैं. नुपुर को 11 लोगों से भिक्षा मांगनी है. ताकि उनका इस दिन का कोटा पूरा हो जाए. वीडियो में नुपुर कहती हैं- आज पहला दिन है भिक्षाटन का. संन्यास में भिक्षाटन का मतलब भीख मांगना होता है. इसे आमतौर पर लोग मांगते हैं. दिन की पहली बिना चीनी की चाय उन्हें एक संन्यासी ने ही दी है. नुपुर एक कटोरे में भिक्षा मांग रही हैं. उन्हें कुछ रुपये मिले हैं, खाने की चीजें भी नुपुर को मिली हैं. नुपुर को मंदिर से पेड़ा, वेज फ्राइड राइस भिक्षा में मिले हैं.
नुपुर को भिक्षा में क्या क्या मिला? नुपुर ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पहली भिक्षा में मिले पैसों को दिखाया है. तस्वीर में एक चाय का कप रखा है. साथ में एक बड़ा सा कटोरा है जिसमें 21 रुपये रखे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में नुपुर ने लिखा है- पहली भिक्षा. नुपुर के फैंस ये देखकर खुश हैं कि जैसे वो जिंदगी जीना चाहती हैं वैसे ही जी रही हैं. नुपुर संन्यासी जीवन को जी तो रही हैं. पर उन्होंने फैंस संग कनेक्शन तोड़ा नहीं है. नुपुर सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं. नुपुर को खुश देख फैंस भी खुश हैं. नुपुर ने 27 साल तक काम करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कहा था. नुपुर के इस फैसले ने फैंस को हैरान किया था.
कई शोज में काम कर चुकी हैं नुपुर नुपुर अलंकार कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. इनमें सीरियल शक्तिमान, राजा जी, दीया और बाती हम जैसे शोज शामिल हैं. टीवी शोज ही नहीं फिल्मों में भी नुपुर अलंकार ने काम किया था. नुपुर ने अपने पति, सास ससुर की रजामंदी के बाद संन्यासी जीवन को अपनाया है. अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर नुपुर अब सादी जिंदगी बिता रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे झोपड़ी में बैठकर ध्यान लगाती दिखी थीं. नुपुर के लाइफस्टाइल में आया इतना बड़ा बदलाव देख यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











