
लखनऊ में घूम रहे सफेद कारों के शौकीन चोर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बने सिरदर्द
ABP News
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों सफेद रंग की लग्जरी कारों को चोरी करने वाला गिराह पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है. यह चोर शहर के कई इलाकों से सिर्फ सफेद रंग की लग्जरी कारों को चुरा रहा है. मामले में पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों के गैंग का पता लगा रही है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो सिर्फ सफेद रंग की लग्जरी कारों को अपना निशाना बना रहा है. इस गिरोह के सदस्य खुद सफेद रंग की लग्जरी कार से चलते हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर फॉर्च्यूनर, इनोवा, क्रेटा और स्कॉर्पियो जैसी हाईटेक कारें चोरी करते हैं. बीते 15 दिनों में चोरों का गिरोह अलीगंज से एक इनोवा और एक क्रेटा कार के अलावा आशियाना से फॉर्च्यूनर, गाजीपुर, हजरतगंज और विभूति खंड से एक-एक स्कॉर्पियो कार लेकर रफूचक्कर हो चुका है. सफेद कारों के शौकीन काले चोरों के इस गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.More Related News
