
रोज लंच चुरा लेता था ऑफिस का कलीग, लड़की ने लिया ऐसा 'खतरनाक' बदला, हुआ बुरा हाल
AajTak
लड़की ने रेडिट पर बताया कि ऑफिस में काम करते समय मैं आमतौर पर अपना लंच सुबह ही आकर फ्रिज में रख देती थी. लेकिन लंच टाइम होते - होते वह हमेशा चोरी हो जाता था. ऐसे में मैंने तय किया कि इस चोर को तो मैं रंगे हाथों पकड़ कर रहूंगी.
आम तौर पर दफ्तर में काम करने वाले लोग अपना लंच लेकर जाते हैं ताकि उन्हें बाहर न खाना पड़े. ऐसे में लंच टाइम में कलीग्स के साथ कर बैठकर लोग खाना खाते हैं. लेकिन एक लड़की के लिए दफ्तर में लंच लाना ऐसी मुसीबत था कि वह खाना कभी उसके हाथ ही नहीं लगता बल्कि उसका लंच तो रोज ही चोरी हो जाता था. लड़की ने अपने साथ हुई घटना और लंच चोरी करने वाले साथी कर्मचारी से बदला लेने के पूरे किस्से को ऑनलाइन शेयर किया.
लड़की ने रेडिट पर लिखा- ऑफिस में काम करते समय मैं आमतौर पर अपना लंच सुबह ही आकर फ्रिज में रख देती थी. लेकिन लंच टाइम होते - होते वह हमेशा चोरी हो जाता था. ऐसे में मैंने तय किया कि इस चोर को तो मैं रंगे हाथों पकड़ कर रहूंगी.
महिला ने आगे लिखा 'तो एक दिन सेफवे में खरीदारी करते समय मैंने देखा कि हबानेरो मिर्च बिक रही थी. इससे मुझे बदला लेने का आइडिया आया. मैंने इसे खरीद लिया.'
उसने आगे लिखा - 'अगली सुबह मैंने एक शानदार चिकन बरिटो तैयार किया जो हबानेरो मिर्च से भरा हुआ था. फिर काम करते समय मैंने अपने एक कलीग को लगातार खांसते हुए सुना, मैंने तुरंत फ्रिज चेक किया तो लंच गायब था. मैं समझ गई कि ये उसी का काम है. उसने खांसते खांसते उल्टी कर दी. मुझे ज़रा भी पछतावा नहीं हो रहा है. इस बार चोर ने मेरे लंच में बदले का स्वाद चखा था. अब वह पूरे दिन ही टॉयलेट में बैठा रहेगा.'
महिला की स्टोरी पर बहुत से लोगों ने रिएक्ट किया. कई लोगों ने कहा कि हमारे साथ भी वर्कप्लेस पर ऐसा हुआ है और हमने भी इसी तरह से बदला लिया है, ये सबक सिखाने के लिए जरूरी होता है. कुछ लोगों ने बदला लेने को सही बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे कलीग्स को लंच चोरी करने के लिए नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए. पता नहीं ऐसा नियम क्यों नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










