
'रेस 4' में आगे बढ़ेगी पहली दो फिल्मों की कहानी, सलमान की वजह से रेस 3 में मजबूर थे मेकर्स?
AajTak
'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर तो चल निकली थी मगर फैन्स के इसकी आलोचना भी काफी की थी. इसपर बात करते हुए शिराज बोले कि उस फिल्म में कहानी रेस फ्रैंचाइजी से थोड़ी अलग चली गई थी. लेकिन नई फिल्म में कहानी फिर से ट्रैक पर लौट रही है.
सैफ अली खान की स्टारर 'रेस' और 'रेस 2' ने जनता को सस्पेंस और एक्शन का सॉलिड डोज दिया था. इसलिए जनता 'रेस 3' की कास्ट में सलमान खान के आने से खुश तो हुई, लेकिन सैफ का नाम न होने से निराश भी हुई. रेमो डी'सूजा की डायरेक्ट की हुई 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही, लेकिन इस फिल्म को जनता से उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसे इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्मों को मिला था.
हाल ही में ये रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि सैफ अली खान फिर से अपनी सबसे स्टाइलिश फ्रैंचाइजी में लौट रहे हैं और 'रेस 4' पर काम शुरू हो चुका है. अब फिल्म के राइटर ने कहानी से जुड़ी बड़ी डिटेल्स शेयर की हैं, जो फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देंगी.
'रेस 4' में ऐसी होगी कहानी 'रेस' सीरीज की पिछली सभी फिल्मों के राइटर शिराज अहमद ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी बड़ी डिटेल्स शेयर कीं. उन्होंने बताया, ''रेस 4' जनवरी 2025 में फ्लोर्स पर जाएगी. स्क्रिप्ट ऑलमोस्ट पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कास्टिंग तो सामने ही आ चुकी है. बाकी कास्ट के बारे में प्रोड्यूसर्स टिप्स फिल्म्स, सही समय पर अनाउंसमेंट करेंगे.'
शिराज ने कहानी के बारे में आगे बताया, ''रेस 4' के लिए हमने रेस 1 और 2 से ही कहानी आगे बढ़ाई है. हम उसी वर्ल्ड में वापस लौट रहे हैं जो पहली दो फिल्मों में था.
सलमान की वजह से बदली थी 'रेस 3' की कहानी 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर तो चल निकली थी मगर फैन्स के इसकी आलोचना भी काफी की थी. इसपर बात करते हुए शिराज बोले कि उस फिल्म में कहानी रेस फ्रैंचाइजी से थोड़ी अलग चली गई थी. उन्होंने कहा, 'अगर आप उसके टाइटल से 'रेस' हटा देंगे तो वो फिल्म सही लगेगी. लोग रेस देखने गए थे, मगर कुछ और ही देखने को मिला. हमारी फिल्म में सलमान थे. इसलिए कुछ बातें ध्यान रखनी पड़ती हैं. वो नेगेटिव रोल नहीं करते. उनके फैन्स उन्हें नेगेटिव रोल्स में देखना नहीं पसंद करते. तो कुछ बाउंड्री बन गईं. फिर भी हम जो कुछ कर सकते थे, हमने करने की कोशिश की.'
बता दें, जहां पहली और दूसरी फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था, वहीं 'रेस 3' के डायरेक्टर रेमो डी'सूजा थे. फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म के लिए अभी तक डायरेक्टर नहीं अनाउंस हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











