
'रेड 2' से अजय ने फिर दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम, लॉकडाउन के बाद सलमान-अक्षय से भी ज्यादा कामयाब
AajTak
लॉकडाउन के बाद जहां 90s के अधिकतर स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते दिखे, वहीं ब्रांड अजय देवगन अभी भी दमदार तरीके से टिका हुआ है. उनकी कामयाबी का कमाल ऐसा है कि इस समय वो फिल्म बिजनेस के लिए शाहरुख खान जितने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं. आइए बताते हैं कैसे...
अजय देवगन की 'रेड 2' इन दिनों थिएटर्स में खूब दर्शक जुटा रही है. टीजर और ट्रेलर से इस फिल्म के लिए माहौल तो पॉजिटिव नजर आ रहा था पर जिस तरह की कमाई ये कर रही है उसका अनुमान शायद ही किसी को था.
इसकी एक बड़ी वजह है कि ये फिल्म 2018 में आई अजय की ही हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. लॉकडाउन के बाद जनता उन फिल्मों के टिकट पर ही पैसे खर्च कर रही है जिनपर उसे किसी किस्म का भरोसा है. भरोसे की बात करें तो 'रेड 2' की कामयाबी में एक बड़ा फैक्टर अजय पर लोगों का भरोसा भी है.
इसका कमाल ये है कि लॉकडाउन के बाद जहां 90s के अधिकतर स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते दिखे, वहीं ब्रांड अजय देवगन अभी भी दमदार तरीके से टिका हुआ है. उनकी कामयाबी का कमाल ऐसा है कि इस समय वो फिल्म बिजनेस के लिए शाहरुख खान जितने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं. आइए बताते हैं कैसे...
लॉकडाउन के बाद अजय की बॉक्स ऑफिस पावर 2010 से 2019 तक, बॉक्स ऑफिस पर हर साल सबसे ज्यादा रेवेन्यू लाने वाले बॉलीवुड के टॉप 5 स्टार्स में अजय का नाम लगभग हर साल शामिल रहा है. जबकि 2020 में लॉकडाउन लगने से ठीक पहले, 250 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'तानाजी' के साथ अजय सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार थे.
लॉकडाउन के बाद जब फिल्म बिजनेस फिर से काम पर लौटा तो इंडस्ट्री को फिर से पहले वाली रफ्तार में लाने के लिए 90s वाले बड़े स्टार्स की तरफ देखा जाने लगा. लेकिन इसी दौर में शाहरुख, सलमान और आमिर स्क्रीन से गायब थे. 2019 में बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा रेवेन्यू लेकर आए अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' (2021) के बाद लगातार फ्लॉप होते चले गए. शुरुआत में अजय को भी झटके लगे और 2022 उनकी दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' एक एक बाद एक, फ्लॉप हो गईं. मगर उसी साल उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया.
240 करोड़ के साथ 'दृश्यम 2' 2022 में किसी ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार की सबसे बड़ी फिल्म थी. जहां फिल्म बिजनेस की ठंडी हालत सबके लिए टेंशन बनी हुई थी, वहीं 3 फिल्मों से 308 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ अजय उस साल सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार थे. इसके बाद अजय ने जो रफ्तार पकड़ी वो अभी तक दमदार बनी हुई है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









