
रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना पर बोले पीयूष गोयल- पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदला
AajTak
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने गए हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से अपने विचार रखे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस सयम दावोस में हैं. वे वहां पर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने गए हैं. उनके साथ कुछ राज्य के मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्री भी साथ गए हैं. इस खास मौके पर पीयूष गोयल ने कई मुद्दों पर आजतक से बातचीत की. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी प्रतिक्रिया दी और कोरोना जैसी चुनौती पर भी अपने विचार रखे.
पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने हर आपदा को अवसर में बदला है. वे कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में दुनिया ने कई चुनौतियों का सामना किया है. फिर चाहे वो कोरोना रहा हो या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध. लेकिन इन जटिल परिस्थितियों में भी पीएम मोदी ने आपदा को ही अवसर में बदल दिया. देश की जरूरत के हिसाब से खुद को बदला गया और तेज और सही फैसले लिए गए.
कोरोना के बारे में जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उस समय पीएम मोदी ने आगे से पूरे देश को लीड किया था. उनकी तरफ से बड़े रीफॉर्म किए गए, अर्थव्यवस्था को खोला गया. उन्होंने सही मायनों में आपदा को भी अवसर में बदल दिया था. वैसे पीयूष गोयल से सवाल पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी किया गया. हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटा दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये तमाम फैसले, ऐसी योजनाएं काफी सोच-विचार करने के बाद लाई जाती हैं. इन फैसलों से महंगाई को कम करने का प्रयास रहेगा. एक्साइज घटाना ये भी बताता है कि सरकार लोगों की जरूरतों को लेकर काफी संवेदनशील है.
#Exclusive | "India is the place to invest, India is the place to do business with, India provides focused leadership," says @PiyushGoyal to @rahulkanwal. Watch the full conversation: https://t.co/xzL0A2Cbln#Davos #WEF22 #WorldEconomicForum #India pic.twitter.com/8BmT4uv4Ai
पीयूष गोयल ने भारत सरकार के उस फैसले का भी बचाव किया जहां पर क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाया गया. उनकी नजरों में दुनिया भी अब वो बातें समझ पा रही है जो भारत ने काफी पहले समझ ली थीं. भारत के इकोसिस्टम के लिए अनरेगुलेटेड क्रिप्टोकरेंसी सही नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत के प्रतिनिधिमंडल में चार केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा एमपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







