
रूस के कुर्स्क क्षेत्र से पीछे हटी उत्तर कोरियाई सेना, यूक्रेन का बड़ा दावा
AajTak
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से "भारी नुकसान" के बाद मोर्चे से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं. यूक्रेनी सेना के विशेष संचालन बलों के प्रवक्ता कर्नल ओलेक्सांद्र ने सीएनएन को बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को पिछले तीन हफ्तों से युद्ध भूमि पर नहीं देखा गया है.
ओलेक्सांद्र ने कहा, 'उत्तर कोरिया के सैनिकों की उपस्थिति लगभग तीन हफ्तों से देखी नहीं गई है. उन्हें शायद भारी नुकसान के बाद वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने भी इस बात की पुष्टि की है.
रूस आए थे उत्तर कोरियाई सैनिक
यूक्रेनी अधिकारियों और पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे गए थे, जिनमें से लगभग 4,000 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया था. वे रूस के तरफ से लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन वॉर रोकने के लिए ट्रंप ने सुझाया नया प्लान, बोले- फिर अपने आप रुक जाएगी त्रासदी
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने कुर्स्क में प्रगति की है, जबकि रूसी सेना ने कहा है कि उसने इस क्षेत्र को दोबारा कब्जे में ले लिया है. इससे पहले, यूक्रेन को रूस के हमले का सामना करने के लिए स्वीडन से 1.23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सबसे बड़ा रक्षा पैकेज मिला था.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








