
रूस के कुर्स्क क्षेत्र से पीछे हटी उत्तर कोरियाई सेना, यूक्रेन का बड़ा दावा
AajTak
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से "भारी नुकसान" के बाद मोर्चे से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं. यूक्रेनी सेना के विशेष संचालन बलों के प्रवक्ता कर्नल ओलेक्सांद्र ने सीएनएन को बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को पिछले तीन हफ्तों से युद्ध भूमि पर नहीं देखा गया है.
ओलेक्सांद्र ने कहा, 'उत्तर कोरिया के सैनिकों की उपस्थिति लगभग तीन हफ्तों से देखी नहीं गई है. उन्हें शायद भारी नुकसान के बाद वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने भी इस बात की पुष्टि की है.
रूस आए थे उत्तर कोरियाई सैनिक
यूक्रेनी अधिकारियों और पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे गए थे, जिनमें से लगभग 4,000 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया था. वे रूस के तरफ से लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन वॉर रोकने के लिए ट्रंप ने सुझाया नया प्लान, बोले- फिर अपने आप रुक जाएगी त्रासदी
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने कुर्स्क में प्रगति की है, जबकि रूसी सेना ने कहा है कि उसने इस क्षेत्र को दोबारा कब्जे में ले लिया है. इससे पहले, यूक्रेन को रूस के हमले का सामना करने के लिए स्वीडन से 1.23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सबसे बड़ा रक्षा पैकेज मिला था.

वेनेजुएला को लेकर कैरिबियन क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के सभी तेल टैंकरों की 'पूर्ण नाकेबंदी' का आदेश दिया है. जबकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो लगातार शांति के लिए कूटनीतिक कोशिशें कर रहे हैं. मादुरो की अपील के बाद रूस और चीन समेत कई देशों ने अमेरिका के रूख पर कड़ा ऐतराज़ जताया है.

टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने कहा कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान अपने बॉस और सीईओ एंडी बायरन के साथ दिखा 16 सेकंड का किस कैम मूमेंट शराब पीने के बाद लिया गया उनका एक गलत फैसला था, जिसने उनकी जिंदगी और करियर दोनों बदल दिए. कैबोट ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह कोई सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि न्यू हैम्पशायर की एक आम मां हैं.

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.








