
राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से दिया इस्तीफा, एक ही सीजन बाद छोड़ी टीम
AajTak
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. द्रविड़ फिर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने, लेकिन एक सीजन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ को लेकर फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 46 मैच खेलने वाले द्रविड़ पिछले साल टीम के हेड कोच बने थे. उनकी कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था.
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक बयान में कहा गया, 'हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के सथ आईपीएल 2026 से पहले अपना कार्यकाल खत्म करेंगे. राहुल कई वर्षों से रॉयल्स के सफर के अहम केंद्र रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है. टीम में मजबूत मूल्यों का संचार किया है और फ्रेचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है.'
बयान में आगे कहा गया, 'फ्रेंचाइजी की संरचना की समीक्षा के हिस्से के तौर पर राहुल को एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक द्रविड़ को उनकी शानदार सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












