
'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि...', जैसलमेर में बोले दत्तात्रेय होसबाले
AajTak
बुधवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस का कार्य, जो 1925 में नागपुर के एक छोटे से स्थान से शुरू हुआ था, अब देश के सभी राज्यों और जिलों तक पहुँच गया है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इसे देश के हर प्रखंड और कॉलोनी तक पहुँचाना है.
आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि आरएसएस सिर्फ एक संगठन नहीं है, बल्कि यह भारत के सभी रूपों में उत्थान और पुनरुत्थान के लिए एक महान अभियान है. उन्होंने इसे "राष्ट्रीय जीवन का एक महत्वपूर्ण आंदोलन" कहा. होसबाले ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जज रहे केटी थॉमस ने हाल ही में आरएसएस को परिभाषित करते हुए कहा कि यह संगठन भारत में लोकतंत्र की सुरक्षा और संरक्षण की गारंटी है.
बुधवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस का कार्य, जो 1925 में नागपुर के एक छोटे से स्थान से शुरू हुआ था, अब देश के सभी राज्यों और जिलों तक पहुँच गया है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इसे देश के हर प्रखंड और कॉलोनी तक पहुँचाना है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि शुरुआत में आम लोग आरएसएस को मजाक के रूप में लेते थे, लेकिन यह संगठन, जो स्वयंसेवकों के बलिदान और समर्पण से बना है, आज अपनी पहचान सबसे बड़े सामाजिक संगठन के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है.
'हिंदू राष्ट्र' की अवधारणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुत्व केवल एक धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है. स्वामी विवेकानंद ने इस एकीकृत विचार के साथ धर्म का प्रचार किया. ऐसे महान व्यक्तियों से प्रेरित होकर, आरएसएस ने आम जनता में यह विश्वास जगाया कि हिंदू एकजुट हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शुरू में लोग कहते थे कि हिंदुत्व सांप्रदायिक है. लेकिन संघ ने समझाया कि हिंदुत्व कोई पंथ नहीं, बल्कि 'जीवन दर्शन' है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










