
राम-सीता के अलावा कहां हैं रामायण शो के ये किरदार? कई दुनिया को कह चुके अलविदा
AajTak
हनुमान और रावण से लेकर मंथरा तक रामायण के वो कैरेक्टर्स हैं जिनकी बिना रामायण अधूरी होती और इन्हें निभाने वाले एक्टर्स के बिना रामायण शो पूरा नहीं हो पाता. आज राम, लक्ष्मण और सीता का रोल पर्दे पर निभाने वाले एक्टर्स को तो सभी जान चुके हैं, पर क्या आप जानते हैं रामायण कास्ट के अन्य एक्टर्स कहां हैं. आइए जानते हैं.
पिछले साल लॉकडाउन में लगभग 33 साल बाद टीवी पर रामायण की वापसी ने एक बार फिर रामायण के चेहरों को घर-घर पहुंचाया. अब तीसरी बार कोरोना पैन्डेमिक में रामायण का प्रसारण स्टार भारत में किया जा रहा है. रामानंद सागर के सीरियल रामायण ने राम, लक्ष्मण, सीता के किरदार में नजर आए एक्टर्स को जैसे अमर कर दिया, लेकिन शो के अन्य कुछ ऐसे किरदार भी हैं जिन्हें भूलना मुश्किल है. हनुमान और रावण से लेकर मंथरा तक रामायण के वो कैरेक्टर्स हैं जिनकी बिना रामायण अधूरी होती और इन्हें निभाने वाले एक्टर्स के बिना रामायण शो पूरा नहीं हो पाता. आज राम, लक्ष्मण और सीता का रोल पर्दे पर निभाने वाले एक्टर्स को तो सभी जान चुके हैं, पर क्या आप जानते हैं रामायण कास्ट के अन्य एक्टर्स कहां हैं. आइए जानते हैं. विभीषण (मुकेश रावल)More Related News













