
राधा स्वामी में गहरी आस्था रखते हैं शाहिद-मीरा, ब्यास नदी किनारे बनाया घर, बोले- दिल के करीब है
AajTak
शाहिद कपूर का पत्नी मीरा राजपूत से कनेक्शन बेहद इंस्टेंट था. हालांकि वो उम्र के फासले को लेकर झिझक रहे थे. इनकी मुलाकात राधा स्वामी ब्यास के जरिए हुई थी. दोनों की स्वामी में इतनी गहरी आस्था है कि वो वहां अक्सर जाना पसंद करते हैं. शाहिद ने वहीं नदी किनारे अपना घर तक बनाया हुआ है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी एक अरेंज मैरिज थी. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि दोनों की मुलाकात राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जरिए हुई थी. कपल और इनका परिवार राधा स्वामी में गहरी आस्था रखता है. शाहिद ने बताया कि वो इतनी श्रद्धा रखते हैं कि ना सिर्फ वो अक्सर वहां सत्संग में शामिल होते हैं, बल्कि वहां उन्होंने अपना घर तक बनाया हुआ है.
नदी किनारे बसाया घर
शाहिद को ब्यास नदी किनारे स्थित अपना ये घर सबसे प्यारा है. पंजाब फर्स्ट वॉइस से बातचीत में शाहिद ने कहा कि- हम ब्यास अक्सर जाते हैं. मीरा के माता-पिता का वहां घर है, और हमारा भी. हमें वहां सब कुछ मिल जाता है. वो हमारे दिल के बहुत करीब है. पूरी दुनिया में उससे प्यारी जगह कोई नहीं, हमारे मुंबई वाले घर से भी ज्यादा. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने 25 साल की उम्र में 'नाम' लिया था और मीरा ने भी. शाहिद 19 साल की उम्र में शाकाहारी बन गए थे.
राधा स्वामी के जरिए हुई मुलाकात
शाहिद ने मीरा से पहली मुलाकात याद करते हुए कहा कि- हम पहली बार दिल्ली में मिले थे. मैं 33 का था और वो 20 की, तो उम्र का काफी अंतर था. हम दोनों सोचते थे कि हम बात किस बारे में करेंगे. मैं एक एक्टर और वो अभी-अभी कॉलेज से निकली थी.
उन्होंने आगे कहा कि परिवारों के भरोसे पर दोनों ने मुलाकात की और शुरुआत में झिझक होने के बावजूद वो एक-दूसरे से मिलकर खुश हुए. शाहिद ने कहा- जब मिले तो हमारी अच्छी बन गई. हमने चार-पांच घंटे तक बात की. हम किसी के घर पर मिले थे, परिवार वाले भी वहां थे.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












