
'रंगीला' देखने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने आमिर खान को लिखा था फैन लेटर, VIDEO VIRAL
AajTak
उर्मिला मातोंडकर ने यह किस्सा एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर बताया. उर्मिला कहती नजर आईं, "बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि जब मैं फिल्म 'रंगीला' के लिए डबिंग कर रही थी तो मैंने आमिर की परफॉर्मेंस देखी. मैं शॉक्ड रह गई. मैंने उनके लिए ऐसे में एक लेटर लिखा, जिसमें मैंने लिखा कि तुम्हें इस परफॉर्मेंस के लिए कई लोगों से लेटर आएंगे और इसके लिए तुम्हें अवॉर्ड भी मिलेंगे, लेकिन तुम्हारे लिए यह पहला फैन लेटर होने वाला है."
फिल्म 'रंगीला' अब तक की टाइमलेस फिल्म रही है. इस फिल्म में किरदार से लेकर प्लॉट और एक्टिंग तक पर चर्चा हुई. हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' पर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने बताया कि आमिर खान की यह फिल्म देखकर उन्होंने फैन लेटर लिखा था. इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग उर्मिला को खूब पसंद आई थी. उर्मिला फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं, जैकी श्रॉफ सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.More Related News













