
'ये हमारे अधिकार पर हमला', इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के ऑर्डर पर इजरायल का पलटवार
AajTak
इजरायल ने कहा कि एक लोकतंत्र के रूप में इजरायल के पास एक मजबूत कानूनी प्रणाली है जो अपनी सरकार की कार्रवाइयों की जांच करने में सक्षम, सक्षम और इच्छुक है. हम अपने सभी दोस्तों से इस अन्याय को सार्वजनिक रूप से अस्वीकार करने का आह्वान करते हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस पर इजरायल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. इजरायल ने कहा कि यह हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के लिए एक काला क्षण है, जो इसकी वैधता को कमजोर करता है.
इजरायल ने कहा कि ICC पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के खिलाफ काम करने वाले सबसे चरमपंथी तत्वों के लिए एक राजनीतिक उपकरण के रूप में काम कर रहा है. ICC ने एक लोकतंत्र के निर्वाचित नेताओं के खिलाफ बिना अधिकार के काम किया, जो न्यायालय का सदस्य नहीं है. यह एक खतरनाक मिसाल है.
इजरायल ने अपने बयान में कहा कि ये वारंट न केवल हमारे नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से निर्देशित हैं, बल्कि ये इजराइल के खुद का बचाव करने के अधिकार पर हमला है. ये फैसला बंधक समझौते या युद्धविराम तक पहुंचने की संभावनाओं को कमजोर करता है और उन लोगों की मदद करता है जो खुले तौर पर इजराइल के विनाश की मांग कर रहे हैं.
इजरायल ने कहा कि ये फैसला एक नैतिक कमी है, जो अच्छे को बुरे में बदल देती है और बुराई की रक्षा करती है. ये निर्णय आतंकवाद से लड़ने की लोकतंत्र की क्षमता को नुकसान पहुंचाता है.
इजरायल ने कहा कि एक लोकतंत्र के रूप में इजरायल के पास एक मजबूत कानूनी प्रणाली है जो अपनी सरकार की कार्रवाइयों की जांच करने में सक्षम, सक्षम और इच्छुक है. हम अपने सभी दोस्तों से इस अन्याय को सार्वजनिक रूप से अस्वीकार करने का आह्वान करते हैं.
बता दें कि आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया है, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई है. आरोप है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों को संकट का सामना कपना पड़ा है.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.

ग्रीनलैंड में अमेरिका और नाटो देश अब सीधे आमने सामने आ गए हैं. ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस के तहत स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में अपनी सेनाएं भेजनी शुरू कर दी है. यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार के बयानों के बाद उठाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि फ्रांस की सेना का पहला दस्ते पहले ही रवाना हो चुका है और आगे और सैनिक भेजे जाएंगे.

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई है. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरानी अधिकारियों के हाथों इस नागरिक की जान गई है. कनाडा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए ईरानी शासन की निंदा की है और नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की है.

अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक दमन के आरोप में ईरानी सुरक्षा अधिकारियों और तेल से जुड़े शैडो बैंकिंग नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रेजरी विभाग के अनुसार, इन नेटवर्कों के जरिए अरबों डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी. कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की अधिकतम दबाव नीति का हिस्सा है.

अमेरिका ने कैरिबियन सागर में वेनेजुएला-संबंधित तेल टैंकर Veronica को जब्त कर लिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों में छठा लक्ष्य बना है. यह कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रम्प और विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो के बैठक से पहले हुई. अमेरिकी सेना का कहना है कि टैंकर प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था और अब सिर्फ कानूनी रूप से तेल ही निकलेगा.

क्या अगले 24 घंटे में अमेरिका ईरान पर हमला करेगा. इस वीडियो में जानिए क्यों अमेरिका ने ईरान के आसपास अपने सैन्य युद्ध के घेरा को मजबूत करना शुरू कर दिया है. मध्य-पूर्व में एक बड़े सैन्य टकराव की संभावना बन रही है. इस दौरान अमेरिका के युद्ध के पांच बड़े संकेत देखने को मिल रहे हैं. इनमें प्रमुख हैं टैंकर विमानों की उड़ानें, ईरान का बंद एयरस्पेस और मिलिट्री अलर्ट, USS अब्राहम लिंकन बेड़े की युद्घ स्थल की ओर बढ़ती हलचल, अल उदीद एयरबेस पर सैनिकों की तैनाती में बदलाव, और ट्रंप द्वारा ईरान पर तेज हमला करने की इच्छा.







