
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान का खत्म होगा सफर, शो में आने वाला है ट्विस्ट
AajTak
टेलीविजन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से प्रसारित हो रहा है. शो सक्सेसफुल भी है. साल 2009 में इस शो की शुरुआत हुई थी. इसमें हिना खान और करण मेहरा, अक्षरा और नैतिक की भूमिका अदा करते नजर आए थे. दोनों के शो को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो में अहम भूमिका निभाते नजर आने लगे.
टेलीविजन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से प्रसारित हो रहा है. शो सक्सेसफुल भी है. साल 2009 में इस शो की शुरुआत हुई थी. इसमें हिना खान और करण मेहरा, अक्षरा और नैतिक की भूमिका अदा करते नजर आए थे. दोनों के शो को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो में अहम भूमिका निभाते नजर आने लगे. रोजन शाही के इस शो को अब मोहसिन खान छोड़ रहे हैं, ऐसी चर्चा हो रही है.
More Related News













