
'ये क्या हो रहा है?' इमरान खान को बताया गया ड्रग एडिक्ट, देखकर परेशान हुईं मां
AajTak
इमरान खान ने बताया कि करियर की ऊंचाइयों पर होते हुए उन्हें लेकर लगातार अलग-अलग खबरें आती थीं. ऐसी ही एक खबर छपी थी, जिनमें उनकी फोटो के साथ उन्हें 'ड्रग एडिक्ट' बताया गया था. इस बात से उनकी मां काफी परेशान हो गई थीं.
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे इमरान खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इमरान ने फिल्म 'जाने तू या जाने न' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो अपने करियर की ऊंचाइयों पर जा पहुंचे थे. ऐसे में एक्टर को लेकर लगातार खबरें आती थीं. ऐसी ही एक खबर छपी थी, जिनमें उनकी फोटो के साथ उन्हें 'ड्रग एडिक्ट' बताया गया था. इस बात से उनकी मां काफी परेशान हो गई थीं.
जब इमरान को कहा गया ड्रग एडिक्ट
इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'भले ही आप सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन ये चीजें अखबारों के सहारे आप तक पहुंचती हैं. मेरी मां, मौसी-बुआ और उस पीढ़ी के लोग घर पर अखबार में देखते थे (कि मेरे बारे में क्या लिखा है) और परेशान होते थे. वो कहते थे, 'देखा तुम्हारे बारे में लोग क्या बोल रहे हैं? उन्होंने तुम्हारी ये फोटो पोस्ट की है जिसमें तुम ऐसे दिख रहे हो. और वो कह रहे हैं कि तुम ड्रग्स लेते हो. क्या हो रहा है. ये परेशान करने वाला है.'
एक्टर ने कहा कि उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर इस बारे में बात करनी पड़ी. उन्हें ये अपने पेरेंट्स को बताना पड़ा कि उनके बारे में जो भी असंवेदनशील तरीके से लिखा जा रहा है, वो सच नहीं है. इमरान ने कहा, 'पेरेंट्स और परिवार से इस बारे में बात करना काफी उलझी हुई चीज होती है. उन्हें ये समझाना कि जो भी मेरे बारे में लिखा जा रहा है मैं उसे कंट्रोल नहीं कर सकता. लोग ये बातें बिना सोचे कहते हैं, इसपर ध्यान नहीं देते कि इन बातों का असर क्या होगा.'
क्यों कभी नहीं बताया सच?
इंटरव्यू के दौरान इमरान खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्रेस रिलीज जारी कर उनके बारे में हो रही बातों पर सफाई देने का सोचा था. इसपर वो बोले कि उन्हें कभी सफाई देने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'वो लोग कुछ कह रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो बात सच है. मैंने इसे ऐसे लिया कि 'तुम लोग मेरे बारे में बातें बना रहे हो लेकिन तुम्हें सच नहीं पता. तुम ये बातें उन लोगों को कह रहे हो, जो खुद कुछ नहीं जानते और मुझे इतनी परवाह नहीं है कि मैं तुम्हें सही करूं या सही बात बताऊं. मैं नहीं जानता कि तुम लोग कौन हो.'













