यूक्रेन पर आसमान में भी छिड़ी जंग, रूस के खिलाफ इन 28 देशों ने उठाया बड़ा कदम
AajTak
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग अब आसमान में आ भी आ गई है. यूरोपियन यूनियन और कनाडा ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. यूके ने भी रूस की एक विमान कंपनी को अपने यहां प्रतिबंध कर दिया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज पांचवा दिन है. यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों ने रूस के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. यूरोपियन यूनियन ने रविवार को रूसी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया. यूरोपियन यूनियन के अलावा कनाडा ने भी अपना एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.