
'यहां सैंकड़ों लोग थे, सब मारे गए...', गाजा में इजरायली अटैक के बाद बिलखते लोग
AajTak
गाजा के राफाह इलाके से कुछ चिंताजनक तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें एयरस्ट्राइक के बाद रोते-बिलखते लोग दिख रहे हैं. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में ये तबाही मची है.
कसम खाकर कहती हूं, हम यहां कुछ नहीं कर रहे थे, बस बैठकर खाना बना रहे थे, तब ही मिसाइल आकर यहां गिरी और अंधेरा छा गया... मीडिया से ये बातें कहती हुईं मरियम अबू गजार की आंखों में आंसू थे. साथ ही ये डर भी कि दोबारा कोई इजरायली मिसाइल वहां आकर अब सबकुछ खत्म ना कर दे. ये तस्वीर दक्षिण में मौजूद राफाह इलाके की है, जहां इजरायल का मिसाइल अटैक हुआ.
इजरायल की तरफ से अबतक कहा जाता रहा कि हमास के लड़ाके उत्तरी गाजा में एक्टिव हैं. इसलिए वहां से आम लोगों को निकलने के लिए कहा गया. इजरायल उस इलाके में लगातार गोलाबारी भी कर रहा है, ताकि वहां मौजूद हमास के लड़कों को खत्म किया जा सके. देखें वीडियो
इसी बीच गाजा के दक्षिण में मौजूद राफाह से डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भी मिसाइल अटैक हुआ है, जिसके बाद का मंजर चिंताजनक है.
हर तरफ मलबा, जख्मी हालत में बदहवास भागते लोग
हर तरफ इमारतों का मलबा है. एम्बुलेंस में घायलों को इलाज दिया जा रहा. कोई जख्मी हालत में ही इधर से उधर भाग रहा है. वहीं आसपास खड़े लोग बिलख-बिलखकर रो रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जहां मिसाइल अटैक हुआ है वहां सुविधाओं का आभाव था. ऐसे में घायलों और मृतकों को स्ट्रेचर की जगह कंबल के चारों कोनों को पकड़कर लोग लेकर जाते दिखे. कोई अपने घर के नेस्तनाबूद होने का दुख मनाते दिखा, वहीं कुछ मलबे में दबे अपनों को निकालने की कोशिश में लगे थे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










