
'मैं बॉबी देओल हूं और मुझे काम चाहिए', जब एक्टर ने मांगा था काम, बोले- वक्त बदल गया...
AajTak
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का कहना हैं कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता. हम सभी गलतियां करते हैं. हम यह नहीं कह सकते कि ये गलती दोबारा नहीं होगी. पर हां उस गलती से सीख जरूर सकते हैं. आप सिर्फ खुद को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते है.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अभी अपने करियर के पीक पॉइंट पर है. 'आश्रम' वेब सीरीज के बाद, दो बड़ी फिल्म 'एनिमल' और कंगुवा' में विलेन के रोल में उन्हें फैंस का बहुत प्यार मिला. अब हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन के पार्ट 2 में में भी वो छाए हुए हैं. इसमें वो निराला बाबा के किरदार में हैं.
बॉबी देओल भले ही फिल्मों में विलेन का रोल कर रहे हैं पर वो रियल लाइफ में हीरो है. जिस तरह का उतार-चढ़ाव उन्होंने जीवन में देखा है, वो हर इंसान के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इंडिया टुडे से बातचीत में बॉबी देओल ने अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात की है और बताया कैसे उस दौर में वो खुद को नेगेटिविटी से दूर रखते थे.
बॉबी खुद को हर हाल में रखते हैं पॉजिटिव
एक्टर ने कहा कि हम जिस प्रोफेशन में है उसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है. मुझे लगता है कि हर एक्टर को कभी न कभी इस जर्नी से गुजरना पड़ता है. जरूरत है तो कभी हार न मान ने की और खुद पर विश्वास बनाए रखने की. ये भरोसा रखना बेहद जरूरी है कि सब ठीक हो जाएगा. हमें अपने लक्ष्य पर पूरा भरोसा होना चाहिए और अपना कर्म करते रहना चाहिए.
बॉबी आगे कहते हैं,' मैं मेनिफेस्टेशन में विश्वास करता हूं. पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत नहीं कर रहा था. मैं मेहनत के साथ-साथ खुद को भी पॉजिटिव रखता था.
काम मांगने में कैसी शर्म

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











