
'मैं दिल, दिमाग और आत्मा से भारतीय हूं', अक्षय कुमार की देशभक्ति पर उठे सवाल, दिया जवाब
AajTak
अक्षय ने बताया कि वो लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे. इसका दोनों देशों के तनाव से कोई लेना देना नहीं था. क्योंकि अक्षय के इस कदम को लेकर सवाल उठे थे कि उन्होंने ऐसा उस समय किया जब दोनों देशों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ वक्त पहले ही ऑफिशियली भारत के नागरिक बने हैं. उनके पास पहले कनाडा की सिटिजनशिप थी, एक्टर से अक्सर इस बारे में सवाल किया जाता रहा था. वो हद से ज्यादा ट्रोलिंग का भी शिकार हुए हैं. उनकी देशभक्ति तक पर सवाल उठाए गए. लेकिन अक्षय ने कनाडा की नागरिकता छोड़ भारत की नागरिकता को अपनाते हुए सबका मुंह बंद कर दिया.
राजनीतिक फैसला नहीं
हाल ही में एक लीडरशिप समिट के दौरान बातचीत में अक्षय ने बताया कि वो लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे. इसका दोनों देशों के तनाव से कोई लेना देना नहीं था. क्योंकि अक्षय के इस कदम को लेकर सवाल उठे थे कि उन्होंने ऐसा उस समय किया जब दोनों देशों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
अक्षय ने कहा कि कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारतीय नागरिकता लेने की योजना लंबे समय से थी, जिसका मौजूदा राजनीतिक तनाव से कोई लेना-देना नहीं है. अक्षय ने हंसते हुए सफाई दी- "किसी बाबा ने नहीं, ये मेरे माता-पिता का आशीर्वाद था. मैं चुपचाप निकल गया. उस समय मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं. और सभी लोगों को काम करना चाहिए, मुझे अपने एक दोस्त के साथ कार्गो में कुछ काम मिल रहा था. लेकिन फिर मेरी दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार हो गईं और वो हिट हो गईं. फिर मुझे और भी कई हिट फिल्में मिलीं और मैं इसके बारे में भूल गया.
भारत से प्यार
भारत से अक्षय गहरा लगाव महसूस करते हैं, इस बारे में बात करते हुए, एक्टर ने आगे कहा, "मैं अपने दिमाग से, अपने दिल से और अपनी आत्मा से एक भारतीय हूं. ये हमेशा रहेगा. इसलिए मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की. लगभग 3-4 साल पहले, मैंने इस मंच पर कहा था कि मैं इसे छोड़ दूंगा. इसमें कुछ समय लगा और पिछले साल, ठीक 14 या 15 अगस्त को मुझे अपना पासपोर्ट मिल गया."













