
मैं अभी मरी नहीं हूं... Mia Khalifa ने डेथ रूमर्स पर किया रिएक्ट, शेयर किया फनी मीम
AajTak
मिया खलीफा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इस मीम के जरिए उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया है. मिया ने लिखा- मैं अभी मरी नहीं हूं. मैं अच्छा मेहसूस कर रही हूं. बता दें कि मिया के फेसबुक एकाउंट को मेमोरियेलाइज्ड कर दिया गया.
सोशल मीडिया के दम पर कब कोई अफवाह फैल जाए कुछ पता नहीं रहता है. कुछ दिन पहले ही मॉडल मिया खलीफा को लेकर उनकी डेथ की खबर सामने आई और सब चकित रह गए. मगर जैसे ही मिया खलीफा को इस बारे में पता चला उन्होंने सभी की शंका को दूर किया. एक मीम के जरिए उन्होंने बताया कि अभी वे जिंदा हैं. तब जाकर फैंस की जान में जान आई. pic.twitter.com/unzTAL4xEi
More Related News













