
Dhadak 2 : एक था राजा-एक थी रानी, जात अलग थी ख़त्म कहानी, सिद्धांत-तृप्ति डिमरी धड़क 2 डेट रिवील
AajTak
करण जौहर ने 'धड़क 2' अनाउंस की है. इस बार फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दिखेगी. मूवी सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी. ईशान खट्टर ने इस फिल्म और पूरी टीम को बेस्ट ऑफ लक विश किया है.
एक ऐसी मोहब्बत जो लाख कोशिशों के बाद भी मुकम्मल नहीं हो पाई. 2018 में आई फिल्म 'धड़क' में हमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की अधूरी प्रेम कहानी देखने को मिली थी. अब 5 साल बाद इसका सीक्वल अनाउंस हुआ है. करण जौहर ने 'धड़क 2' अनाउंस की है. ये उनके प्रोडक्शन तले बनी है. मूवी को शाजिया इकबाल डायरेक्ट करेंगी.
'धड़क 2' में सिद्धांत-तृप्ति
इस बार फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दिखेगी. नीलेश और विधिशा की प्रेम कहानी की दास्तां से फैंस रूबरू होंगे. अनाउंसमेंट वीडियो से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. 'एनिमल' फिल्म की रिलीज के बाद नेशनल क्रश बनीं तृप्ति की सिद्धांत संग फ्रेश पेयरिंग लोगों को एक्साइट कर रही है. करण जौहर ने अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी - जात अलग थी...ख़त्म कहानी.
कब रिलीज होगी फिल्म?
करण के कैप्शन से समझ आता है मूवी में जाति का एंगल दिखाया गया है. नीलेश और विदिशा की प्रेम कहानी उनकी अलग जाति होने की वजह से पूरी नहीं हो पाएगी. क्योंकि दोनों की दुनिया अलग है. मूवी सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी. ईशान खट्टर ने इस फिल्म और पूरी टीम को बेस्ट ऑफ लक विश किया है. वीडियो में एक डायलॉग है, जहां नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) कहता है- जो सपना तुम देख रही हो, उसमें मेरी कोई जगह नहीं है. तब विधिशा (तृप्ति डिमरी) ने पूछा कि वो अपनी इस फीलिंग का क्या करेंगी? धड़क 2 के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म थी धड़क













