
Panchayat season 3: आते ही छा गया बिनोद, बोले- हमारा नाम मत बताना, 'प्रह्लादचा' निकले दबंग
AajTak
जैसे साल में एक बार गर्मी की छुट्टियां आती हैं, और बच्चों के लिए खेलकूद मस्ती के दिन लेकर आती है. वैसे ही पंचायत का सीजन 3 आया है और फैंस के लिए बेस्ट और मजेदार अनुभवों की भरमार लाया है. एक-एक सीन, एक-एक कैरेक्टर उनके दिल को छू रहा है. और जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर दिख रहा है.
'देख रहे हो बिनोद...' पंचायत का तीसरा सीजन आ गया है. और देखो कैसे टूटे पड़े हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर एकदम 'बवासीर' मचा दिए हैं. मीम्स की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है. जिसको देखो कुछ ना कुछ बोल रहा है. लोगों को पंचायत इतनी अच्छी लग रही है कि पहले के सीजन से भी कम्पेयर करने में लगे हैं. फैंस इस कदर पगलाए जा रहैं है कि बस पूछो ही मत. एक एक सीन रट के रखा हुआ है. जहां से दूसरे सीजन को छोड़ा था वहीं से उठाकर इस सीजन के सीन से मिलाकर खुश हो रहे हैं.
अब जैसे ये सीन ही देख लो. 'कोई पूछे तो हमारा नाम मत लीजिएगा...बिनोद नाम है हमारा...'
'बिनोद' का तो अलग ही फैन बेस है. अगर कहें कि बिनोद के लिए 'पंचायत' के मेकर्स अलग से सीरीज निकाल दें और वो हिट हो जाए, तो गलत नहीं होगा. मासूम सा बिनोद जो हर बार 'बनराकस' के बहकावे में आ जाता है. बिनोद के कंधे पर बंदूक रखकर बनराकस प्रधान जी और सचिव जी पर तान देता है. अपने हाथ में तो तंबाकू है, इसे मले जाओ और बिनोद जैसी मासूम जनता के दिमाग से खेले जाओ. इस बार भी उसका भोलापन दर्शकों के दिल में अपनी बनाई अलग जगह को पक्का कर चुका है. फैंस को गुदगुदाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.
रुलाते गए थे, अब फिर हंसाने आए प्रह्लाद
इसके बाद आते हैं उप-प्रधान प्रह्लाद पर...पंचायत के दूसरे के अंत में जो सबको रुला गए थे. इस बार उन्होंने अपने उन्हीं फैंस के चेहरे पर स्माइल ला दी है. सीजन 2 के अंत में प्रह्लाद का एकलौता बेटा शहीद हो जाता है, वो अपने बेटे की अर्थी को कंधा देते हैं. जवान बेटे को मुखाग्नी देने और जीवन में अकेले रह जाने का गम फैंस की भी आंखों को नम कर गया था. लेकिन सीजन 3 प्रह्लाद के साथ उनके फैंस के भी चेहरे पर खुशी की लहर लेकर आया है. सीजन 3 में उनके बढ़े बाल-खिलखिलाता चेहरा, पहले की तरह प्रधान जी की सेवा में तत्पर उप-प्रधान को देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं.
कहावत जो असली लगे...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











