
आली रे आली, महाराग्नी आली: लक्ष्मी की समृद्धि, दुर्गा का दम, काजोल नहीं हैं 'सिंघम' से कम
AajTak
अजय देवगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर काजोल की नई फिल्म 'महाराग्नी- क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर शेयर किया. इस टीजर में काजोल का एक बिल्कुल नया अंदाज नजर आ रहा है. काजोल कमाल का एक्शन और डायलॉगबाजी करती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर में वैसे तो कई अलग-अलग किरदार निभा हैं, मगर अब वो एक ऐसे रोल में नजर आ रही हैं कि उन्हें देखकर जनता हैरान रह जाएगी. अपनी नई फिल्म 'महाराग्नी' में वो दुश्मनों के साथ इस तरह फाइट करती नजर आ रही हैं, जिसके लिए उनके पति 'सिंघम' स्टार अजय देवगन को ज्यादा जाना जाता है.
अजय देवगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर काजोल की नई फिल्म 'महाराग्नी- क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर शेयर किया. इस टीजर में काजोल का एक बिल्कुल नया अंदाज नजर आ रहा है. मां दुर्गा की मूर्ति के सामने, हाथ में तलवार लिए काजोल कमाल का एक्शन और डायलॉगबाजी करती नजर आ रही हैं.
रानियों की रानी बनीं काजोल अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर काजोल की फिल्म 'महाराग्नी' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'आली रे आली... महाराग्नी आली'. इस टीजर की शुरुआत प्रभु देवा से होती है, जो फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं. उनके बाद तेलुगू एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन, एक कार चेज के सीन में दिखती हैं. और अंत में एंट्री होती है काजोल की, जो एक रेड कलर सूट में, सीधा एक फाइट सीन में नजर आती हैं.
टीजर में नसीरुद्दीन शाह का किरदार देखकर ऐसा लगता है कि वो कहानी में काजोल के पिता का रोल कर रहे हैं. एंट्री मारते ही काजोल का डायलॉग आता है- 'पावर मांग कर नहीं ली जाती, छीनकर ली जाती है.' इसके बाद काजोल गुंडों के साथ दो-दो हाथ करती नजर आती हैं. ये पूरा सीन दुर्गा पूजा के बैकग्राउंड के साथ है. वो गुंडों को पहले हाथों से ही पीटती हैं फिर तलवार उठाकर भिड़ जाती हैं.
सोशल मीडिया पर काजोल ने अपनी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'इसे आप लोगों के साथ शेयर करते हुए बहुत किक्ड फील कर रही हूं. थोड़ा वक्त निकालिए और एन्जॉय कीजिए! उम्मीद है आप लोगों को ये पसंद आएगा.'
साउथ की कास्ट और डायरेक्टर काजोल की फिल्म 'महाराग्नी', तेलुगू सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर चरण तेज उप्पलपति का हिंदी डेब्यू है. फिल्म के टीजर में ही तेज के स्टाइल में ट्रेडमार्क तेलुगू सिनेमा स्टाइल की भरमार है और काजोल पर ये अंदाज काफी सूट भी कर रहा है. फिल्म में वो प्रभु देवा से भिड़ती नजर आएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











