
'दंगल' फेम जायरा वसीम के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- उनके लिए दुआ करें
AajTak
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है. पूर्व एक्ट्रेस ने खुद इस बुरी खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही पिता को जन्नत मिले इस बात की दुआ का आग्रह भी उन्होंने किया है.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है. पूर्व एक्ट्रेस ने खुद इस बुरी खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही पिता को जन्नत मिले इस बात की दुआ का आग्रह भी उन्होंने किया है. जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस खबर को अपने चाहनेवालों तक पहुंचाया.
नहीं रहे जायरा के पिता
उन्होंने लिखा, 'जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे. दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनकी गुनाहों के लिए माफ कर दें. उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं. उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें. उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें.'
जायरा वसीम को अपनी फिल्म 'दंगल' के लिए जाना जाता है. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वो रेसलर गीता फोगाट के बचपन के रोल में थीं. आमिर खान उनके पिता बने थे. जायरा के काम को काफी पसंद किया गया था और उनके पास प्रोजेक्ट्स की भीड़ लगने लगी. इसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम किया.
सालों पहले छोड़ा बॉलीवुड
फिल्म 'दंगल' के लिए जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. साल 2019 में जायरा को प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. डायरेक्टर सोनली बोस की इस फिल्म में उन्होंने भारत की यंग मोटिवेशनल स्पीकर रहीं आयेशा चौधरी का रोल निभाया था. उनके पेरेंट्स के रोल में प्रियंका और फरहान थे और उनके भाई का रोल रोहित सराफ ने किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











