
Film Wrap: शाहरुख खान के गले लगकर रोई बेटी सुहाना, मनोज तिवारी को महिला ने बनाया 'बंधक'
AajTak
फिल्म रैप में हम आपको बताते हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोमवार को शाहरुख खान और उनके परिवार की वीजियोज ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बनाए रखा. सुहाना खान की एक वीडियो खूब वायरल हुई जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में जीत पर इमोशनल होकर पिता शाहरुख के गले लगकर रोती दिखीं.
फिल्म रैप में हम आपको बताते हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोमवार को शाहरुख खान और उनके परिवार की वीजियोज ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बनाए रखा. सुहाना खान की एक वीडियो खूब वायरल हुई जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में जीत पर इमोशनल होकर पिता शाहरुख के गले लगकर रोती दिखीं. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो दिखा, जहां उन्हें एक महिला ने अपनी दुकान पर बैठाकर रखा. वहीं चिल्लाकर सभी को बुलाती दिखी. आगे दिए लिंक्स में पढ़ें और क्या खास हुआ.
तलाकशुदा, 10 साल की बेटी की मां है मुनव्वर की नई बेगम? धनश्री से रहा कनेक्शन
मुनव्वर फारुकी के दूसरे निकाह की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने गुपचुप शादी रचा ली है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो मुनव्वर खुद ही बता सकते हैं. लेकिन कौन हैं उनकी दूसरी पत्नी? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. जानकारी है कि मुनव्वर ने दूसरा निकाह महजबीन कोटवाला से किया है, जो मेमन कम्यूनिटी से आती हैं. महजबीन एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो साउथ मुंबई के अगरीपाड़ा एरिया में रहती हैं. उनकी झलक आपको झलक दिखला जा 11 के बैक स्टेज वीडियोज में भी देखने को मिली थी. महजबीन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डांसर पत्नी धनश्री का मेकअप करती दिखी थीं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो मौजूद है.
'दुकान पर बीजेपी सांसद बैठे हैं, जल्दी आओ' मनोज तिवारी को महिला ने बनाया 'बंधक', Viral Video
बीजेपी सासंद मनोज तिवारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. यूपी-बिहार में उनके लाखों दीवाने हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने मनोज तिवारी को अपनी दुकान पर रोके रखा. ताकि वो अपने बेटे से बीजेपी सांसद की मुलाकात करा सके.
पापा शाहरुख के गले लगकर रोईं सुहाना, बोलीं- खुश हूं... पास खड़ी देखती रहीं नानी













